दो विश्वयुद्धों और स्पैनिश फ्लू से बचीं लेकिन कोरोना ने ले ली जान

ब्रिटेन में 108 वर्षीय एक महिला की कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के चंद घंटों के भीतर मौत हो गई। महिला जो दो विश्वयुद्धों और स्पैनिश फ्लू के प्रकोप से बच गई थीं लेकिन कोरोना वायरस ने उनकी जान ले ली। Corona killed

लंदन स्थित मेट्रो अखबार ने शनिवार को रिपोर्ट में कहा कि हिल्डा चर्चिल ने ग्रेटर मैनचेस्टर के केनफोर्ड लॉज होम में एक सप्ताह से अधिक खुद को ‘होम आइसोलेट’ किया। बावजूद इसके उनमें मामूली लक्षण दिखना शुरू हो गए।

Corona killed : 109वां जन्मदिन मनाने की थी तैयारी-

उनका पूरा परिवार 5 अप्रैल को उनका 109वां जन्मदिन मनाने की प्रतिक्षा कर रहा था। लेकिन शनिवार सुबह उनका निधन हो गया।

मेट्रो अखबार ने उनके पोते का हवाला देते हुए लिखा, ‘यह हमारे लिए बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। उनके जन्मदिन में अभी कुछ सप्ताह शेष थे जिसको लेकर हम सभी बहुत उत्साहित थे। मुझे लगता है कि हम सभी को अधिक सावधान रहने की जरूरत है। वह लड़ाकू थीं, बस हल्के लक्षण थे।’

ब्रिटेन में कोरोना के अब तक 17,312 मामलों के साथ 1,019 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: ISIS : कोरोना वायरस लॉकडाउन का फायदा उठाने की फिराक में आतंकी

यह भी पढ़ें: केजरीवाल की अपील- जहां हैं, वहीं बने रहें

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)