उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में ताबड़तोड़ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी दिन रात अपनी जान की परवाह किये बगैर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी भी लगातार इस वायरस की गिरफ्त में आ रहे हैं।
DIG के PRO भी कोरोना की चपेट में-
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को शाम आयी रिपोर्ट में 12 नए पॉजिटिव केस आये है जिसमें 10 पुलिसकर्मी और एक गर्भवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमें एसएसपी पीआरओ विपिन सिंह, महिला एलआईयू इंस्पेक्टर,7 पुलिसकर्मी एसएसपी कैम्प कार्यालय में तैनात है।
वही आर आई पुलिस लाइन की पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है बल्कि शनिवार दोपहर भी 2 पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी जिसमे एक पुलिस कर्मी और एक पुलिस कर्मी की 3 साल की बेटी पॉजिटिव आयी थी वही शुक्रवार देर रात भी तीन पॉजिटिव रिपोर्ट आयी थी।
इनमें भी 1 बजरिया थाने का सिपाही अशोक कुमार पाजिटिव आया था। पिछले 24 घंटे के अंदर 12 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके है।
कई पुलिसकर्मी संक्रमित-
कानपुर में कोरोना वायरस के आतंक की वजह से रेड जोन में शामिल होने के बाद ताबड़तोड़ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसमें अब पुलिसकर्मी भी निरन्तर कोरोना वायरस का शिकार हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पुलिस लाइन में खाना बनाने वाला निकला कोरोना संक्रमित, 90 पुलिसकर्मी हुए क्वारंटाइन
यह भी पढ़ें: कोरोना से पुलिस के जवान की मौत, इतने पुलिसकर्मी संक्रमित
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]