कोरोना का कहर : मास्क पहनकर लखनऊ पहुंची क्रिकेट टीम
बता दें कि यूपी में कोरोना के अब तक 11 मामले सामने आए है। जबकि सैकड़ों मरीज निगरानी में है
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 15 मार्च को होने वाले भारत और साउथ अफ्रीका मैच के लिए दोनों देशों की टीमें यहां पहुंची। इस दौरान भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मास्क पहने नजर आए।
बता दें कि यूपी में कोरोना के अब तक 11 मामले सामने आए है। जबकि सैकड़ों मरीज निगरानी में है।
बिना दर्शकों के होगा मैच-
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला दूसरा अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। कोरोना वायरस के चलते उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के बाद BCCI ने यह निर्णय लिया।
15 मार्च को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की हजारों खाली सीटें देखेंगी। गौरतलब है कि मुकाबले को देखने के लिए अब तक 5 करोड़ रुपए के टिकट बिक चुके हैं। नए निर्णय के बाद अब सारे पैसे वापस होंगे।
भीड़ इकट्ठा नहीं होना चाहिए-
दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में एक रिपोर्ट शासन को भेजी थी, जिसमें डब्ल्यूएचओ की एडवाइजरी का हवाला देते हुए कहा गया कि लखनऊ में भी कोरोना वायरस का एक केस सामने आ चुका है।
ऐसी स्थिति में स्टेडियम में एक जगह भीड़ इकट्ठा नहीं होना चाहिए। अधिकारियों ने कहा कि मैच के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होती है, जिससे कोरोना वायरस के बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ : भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच पर मंडराए संकट के बादल, ये है वजह!
यह भी पढ़ें: क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका, दिल्ली में नहीं होगा IPL मैच