दिल्ली में तीसरे डॉक्टर को हुआ कोरोना, कैंसर संस्थान बंद
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट को सेनिटाइजेशन के लिए बंद करना पड़ा है
मोहल्ला क्लीनिक के दो डॉक्टरों के कोरोना CORONA से संक्रमित होने के बाद, शहर के एक और डॉक्टर को कोरोना CORONA पॉजिटिव पाया गया है, जिसकी वजह से दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिीट्यूट को सेनिटाइजेशन के लिए बंद करना पड़ा है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, डॉक्टर को अपने रिश्तेदार से यह संक्रमण हुआ है, जो विदेश से वापस आया था।एक अधिकारी ने कहा, “ओपीडी के साथ अस्पताल को भी सेनिटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया है।”
डॉक्टर के संक्रमित होने का यह तीसरा मामला
राजधानी में डॉक्टर के संक्रमित होने का यह तीसरा मामला है। इससे पहले बदरपुर और मौजपुर में मोहल्ला क्लीनिक के दो डॉक्टरों को कोरोना CORONA वायरस से संक्रमित पाया गया था।अधिकारियों ने इन डॉक्टरों के रोगियों को घर में एकांतवास में रहने के लिए कहा है।दिल्ली में कोरोना CORONA वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 120 हो गई है, जिसमें से 49 लोगों ने विदेश की यात्रा की थी।
उप्र : कोरोना से दूसरी मौत, मेरठ में मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित
72 साल के वृद्ध की मेरठ में बुधवार को मौत हो गई। एक ही दिन में यूपी में दूसरी मौत हुई है। मेरठ के लाला जी लाजपत राय स्मारक चिकित्सा महाविद्यालय के प्रचार्य आर.सी. गुप्ता ने बताया, “मृतक मेरठ के पहले संक्रमित मरीज इकरामुल हसन के ससुर थे। मृतक की उम्र 72 साल थी। वह 29 मार्च को एडमिट हुए थे।”
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया, “अभी तक संक्रमित मरीज ऑक्सीजन पर था। लेकिन मंगलवार रात वह 75 फीसदी ऑक्सीजन पर भी सर्वाइव नहीं कर पा रहे थे। देर रात एक बजे मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया। आईसीयू के डॉक्टरों ने लगातार हालात बिगड़ना बताया। बुधवार सुबह आठ बजे से हालात और ज्यादा बिगड़नी शुरू हो गई।”
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह की तरह इस बल्लेबाज ने एक ओवर में जड़े छह छक्के, देखें शानदार वीडियो!
यह भी पढ़ें : Police बनी मददगार: घर में अकेले पड़े बीमार बुजुर्ग को पहुंचाया वृद्धाश्रम