Corona Effect: योगी आदित्यनाथ का बड़ा आदेश- ‘यूपी के 15 जिले लॉकडाउन’

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुलाए गए जनता कर्फ्यू का असर पूरे देश में देखने को मिला। उत्तर प्रदेश में भी इसका अच्छ रिस्पांस जनता ने दिया

0

कोरोना वायरस का कहर बरकरार है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुलाए गए जनता कर्फ्यू का असर पूरे देश में देखने को मिला। उत्तर प्रदेश में भी इसका अच्छ रिस्पांस जनता ने दिया।

इस बीच कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई जिलों को लॉक डाउन करने का आदेश दिया है। इनमें आगरा, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर और सहारनपुर की पूरी तरह से तालाबंदी की जाएगी।

23 मार्च से 25 मार्च तक कोई गतिविधि नहीं होगी। फिर रिव्यू किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने यह भी फैसला किया है कि राज्य में जनता कर्फ्यू की स्थिति को सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रखा जाएगा।

कई शहरों में आवश्यक सामानों को छोड़कर सभी जगहों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: UP में कोरोना : दिहाड़ी मजदूरों के लिए सीएम योगी का बड़ा ऐलान

यह भी पढ़ें: कोरोना के चलते CM योगी का एक और बड़ा आदेश, सभी बूचड़खाने 3 दिन के लिए बंद

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More