लखनऊ : 66 दिनों से चल रहा धरना टला, महिलाओं ने कहा- फिर बैठेंगे
सांकेतिक तौर पर मौजूदगी के लिए प्रदर्शनकारी महिलाएं दुपट्टा छोड़ गई हैं।
कोरोनावायरस के चलते उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। इसके चलते लखनऊ के घंटाघर परिसर में चल रहे सीएए और एनपीआर के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन को भी टाल दिया गया है। caa protest postponed
मालूम हो कि सीएए और एनपीआर के खिलाफ लखनऊ में 17 जनवरी से प्रदर्शन चल रहा था। लेकिन अभी भी यूपी के 4 शहरों में प्रदर्शन जारी है।
caa protest postponed : छोड़ गई अपना दुपट्टा-
प्रदर्शन से हटने के बाद महिलाएं धरना स्थल पर अपना दुपट्टा छोड़कर गई। सांकेतिक तौर पर मौजूदगी के लिए प्रदर्शनकारी महिलाएं दुपट्टा छोड़ गई हैं। महिलाओं ने कहा है कि जब कोरोना खत्म होगा तो वापस प्रदर्शन करने आएंगीं।
पुलिस ने कोरोना के चलते सभी महिलाओं को घर पहुंचाया। सुबह 6:00 बजे पुलिस ने सभी महिलाओं को सुरक्षित घर पहुंचाया।
जनता कर्फ्यू के दिन भी 5 शहरों में चला धरना-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था, ताकि इस महामारी से लड़ा जा सके। लेकिन सीएए के खिलाफ यूपी के 5 शहर लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, प्रयागराज में प्रदर्शन जारी रहे। हालांकि, महिला प्रदर्शनकारियों की संख्या कम रही।
यह भी पढ़ें: Corona का कहर: लोगों ने घर को ही बनाया दफ्तर
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस : पीएम मोदी की अपील- लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें