UP में कोरोना : दिहाड़ी मजदूरों के लिए सीएम योगी का बड़ा ऐलान
सीएम योगी ने शनिवार को कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से 35 लाख मजदूरों को 1000 रुपये प्रति व्यक्ति देगी।
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बेहद सतर्क हो गई है। सीएम योगी ने शनिवार को कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से 35 लाख मजदूरों को 1000 रुपये प्रति व्यक्ति देगी। Corona daily laborers
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिहाड़ी मजदूरों को एक एक हजार रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही चिन्हित 20.37 लाख मजदूरों (रिक्शा, खोमचे वालों, रेहड़ी वाले, फेरी वाले, निर्माण कार्य करने वाले) को भी 1000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
इसके अलावा रेहड़ी खोमचों वालों को 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल मुफ्त देंगे। साथ ही अप्रैल मई की पेंशन अप्रैल महीने में ही देंगे।
Corona daily laborers : दिहाड़ी मजदूरों के लिए सीएम योगी का बड़ा ऐलान-
सभी श्रमिकों को एक-एक हजार देने का ऐलान।
20.37 हजार श्रमिकों को भत्ता पोषण देंगे।
पंजीकृत श्रमिको को एक-एक हजार देंगे।
रिक्शा चलाकों, ठेले वालों को भी देंगे भत्ता।
ऐसे 15 लाख लोगों के एक-एक हजार देंगे।
सहायता सीधे बैंक अकाउंट में दी जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी मजदूरों, श्रमिकों को मदद।
राशन कार्ड बनाकर राशन देने का आदेश।
रेहड़ी और खोमचे वालों को खाद्यान देंगे।
1.65 करोड़ परिवारों को खाद्यान देंगे।
20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल मुफ्त देंगे।
BPL परिवारों को गेहूं और चावल मुफ्त देंगे।
PDS दुकानों के माध्यम से देंगे अनाज।
मनरेगा मजदूरों का तत्काल भुगतान होगा।
अप्रैल- मई की पेंशन अप्रैल माह में ही देंगे।
यह भी पढ़ें: कोरोना पीड़ितों को मुफ्त इलाज देंगे योगी, सरकारी कर्मचारी को ‘वर्क फ्रॉम होम’
यह भी पढ़ें: कोरोना का असर : होली मिलन में नहीं शामिल होंगे मोदी, शाह और योगी