दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 11.6 करोड़ के पार
दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या 11.6 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 25.7 लाख लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि कोरोना के वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 116,030,165 और 2,578,988 है।
अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित-
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 28,889,879 मामलों और 522,752 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
वहीं, 11,173,761 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।
10 लाख से अधिक कोरोनावायरस मामलों वाले अन्य देश-
सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि 10 लाख से अधिक कोरोनावायरस मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (10,869,227), रूस (4,252,876), ब्रिटेन (4,219,788), फ्रांस (3,918,397), स्पेन (3,149,012), इटली (3,023,129), तुर्की (2,757,460), जर्मनी ( 2,493,887), कोलंबिया (2,269,582), अर्जेंटीना (2,141,854), मेक्सिको (2,112,508), पोलैंड (1,766,490), ईरान (1,673,470), दक्षिण अफ्रीका (1,518,979), यूक्रेन (1,433,200), इंडोनेशिया (1,368,069), पेरू (1,349,847), चेक रिपब्लिक (1,299,002) और नीदरलैंड्स (1,125,299) हैं।
मौतों का आंकड़ा-
वर्तमान में ब्राजील 262,770 मौतों के साथ मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर है। उसके बाद तीसरे स्थान पर मेक्सिको (188,866) और चौथे पर भारत (157,548) है।
इस बीच, 50,000 से ज्यादा मौतों वाले देश ब्रिटेन (124,495), इटली (99,271), फ्रांस (88,412), रूस (86,821), जर्मनी (71,693), स्पेन (71,138), ईरान (60,512), कोलंबिया (60,300), अर्जेंटीना (52,784) और दक्षिण अफ्रीका (50,566) हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या डेढ़ लाख के पार
यह भी पढ़ें: Central Gov : कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए नए दिशानिर्देश