दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 11.3 करोड़ के पार
दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 11.3 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 25.1 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मृत्यु का आंकड़ा क्रमश: 113,389,166 और 2,517,062 है।
अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश-
सीएसएसई के अनुसार, 28,486,118 मामलों और 510,458 मौतों के साथ अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
वहीं, 11,063,491 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।
10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश-
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (10,455,630), रूस (4,175,757), ब्रिटेन (4,175,315), फ्रांस (3,746,707), स्पेन (3,188,553), इटली (2,888,923), तुर्की (2,683,971), जर्मनी (2,436,506), कोलंबिया (2,244,792), अर्जेटीना (2,098,728), मेक्सिको (2,076,882), पोलैंड (1,684,788), ईरान (1,615,184), दक्षिण अफ्रीका (1,510,778), यूक्रेन (1,381,273), इंडोनेशिया (1,322,866), पेरू (1,308,722), चेक रिपब्लिक (1,212,780) और नीदरलैंड्स (1,093,899) हैं।
कोरोना से मौतों के मामले-
कोरोना से मौतों के मामले में 252,835 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है। इसके बाद तीसरे स्थान पर मेक्सिको (184,474) और चौथे पर भारत (156,825) है।
इस बीच, 20,000 से ज्यादा मौतों वाले देश ब्रिटेन (122,648), इटली (97,227), फ्रांस (85,738), रूस (83,481), जर्मनी (69,939), स्पेन (69,142), ईरान (59,899), कोलंबिया (59,518), अर्जेंटीना (51,887), दक्षिण अफ्रीका (49,784), पेरू (45,903), पोलैंड (43,353), इंडोनेशिया (35,786), तुर्की (28,432), यूक्रेन (27,146), बेल्जियम (22,034) और कनाडा (21,915) हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना केस बढ़ने से हड़कंप, अब पुलिस के जवान भी करेंगे ‘Work from Home’
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 10.73 करोड़ पार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]