दुनिया में 12.1 करोड़ कोरोना संक्रमित, 26 लाख से ज्यादा की गई जान, जानें अब कैसे हैं हालात

भारतीय वैरिएंट

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.1 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 26.7 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 121,139,773 और 2,679,932 है।

ये देश सबसे ज्यादा प्रभावित

सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 29,604,820 मामलों और 538,050 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

वहीं, 11,693,838 मामलों और284,775 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश भारत (11,438,734), रूस (4,368,943), ब्रिटेन (4,287,996), फ्रांस (4,169,274), इटली (3,281,810), स्पेन (3,206,116), तुर्की (2,930,554), जर्मनी (2,610,769), कोलंबिया (2,314,154), अर्जेंटीना (2,218,425), मेक्सिको (2,175,628), पोलैंड (1,956,974), ईरान (1,771,115), यूक्रेन (1,538,516), दक्षिण अफ्रीका (1,532,497), इंडोनेशिया (1,437,283), पेरू (1,427,064), चेक गणराज्य (1,426,991) और नीदरलैंड (1,189,707) हैं।

मौतों का आंकड़ा

कोरोना से हुई मौतों के मामले में मेक्सिको 195,907 की संख्या के साथ तीसरे स्थान पर है।

इस बीच, 50,000 से ज्यादा मौतों वाले देश भारत (159,044), ब्रिटेन (126,068), इटली (103,432), रूस (91,815), फ्रांस (91,340), जर्मनी (74,043), स्पेन (72,793), कोलंबिया (61,498), ईरान (61,492), अर्जेंटीना (54,231) और दक्षिण अफ्रीका (51,634) हैं।

यह भी पढ़ें: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 12 करोड़ पार, जानिए टॉप 10 देशों का हाल

यह भी पढ़ें: फीका पड़ा ग़ुलाल का रंग, होली पर कोरोना की काली छाया

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)