दुनियाभर में कोविड-19 के मामले पहुंचे 1.37 करोड़ के पार
जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1.37 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 589,000 से अधिक हो गई हैं।
सीएसएसई के नवीनतम आंकड़े
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि शुक्रवार की सुबह तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13,758,533 थी, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 589,093 हो गई।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका में दुनिया में सबसे अधिक 3,570,037 मामलों और कोरोनावायरस से हुई 138,291 मौतों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है।
ब्राजील 2,012,151 संक्रमण के मामलों और 76,688 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।
मामलों की दृष्टि से तीसरे स्थान पर भारत
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की दृष्टि से भारत तीसरे (968,876), और रूस (751,612) दूसरे स्थान पर है। उसके बाद पेरू (341,586), दक्षिण अफ्रीका (324,221), मेक्सिको (324,041), चिली (323,698), ब्रिटेन (294,114), ईरान (267,061), स्पेन (258,855), पाकिस्तान (257,914), इटली (243,736), सऊदी अरब (243,238), तुर्की (216,873), फ्रांस (211,102), जर्मनी (201,450), बांग्लादेश (196,323), कोलंबिया (165,169), अर्जेंटीना (114,783), कनाडा (111,143) और कतर (105,477), हैं।
वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (45,204), मेक्सिको (37,574), इटली (35,017), फ्रांस (30,141), स्पेन (28,416), भारत (24,915), ईरान (13,608), पेरू (12,615) और रूस (11,920) हैं।
यह भी पढ़ें: देशभर के छात्रों के लिए ‘एंटी कोविड पाठशाला’
यह भी पढ़ें: यूपी में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा केस
यह भी पढ़ें: देवाधिदेव महादेव की आराधना से होगी सौभाग्य व विजय की प्राप्ति