दुनियाभर में 3.74 करोड़ के करीब कोरोना संक्रमितों की संख्या

corona

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 3.74 करोड़ के करीब पहुंच गई है, जबकि 1,075,700 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि सोमवार सुबह तक, कोरोना के कुल मामलों की संख्या 37,395,029 थी और मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,075,750 हो गई।

ये देश सबसे ज्यादा प्रभावित-

coronavirus,

सीएसएसई के अनुसार, कोरोना के 7,761,637 मामलों और 214,767 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शीर्ष पर है। वहीं, कोरोना मामलों के संदर्भ में 7,053,806 मामलों के भारत दूसरे स्थान है, जबकि देश में 108,334 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (5,094,979), रूस (1,291,687), कोलंबिया (911,316), अर्जेटीना (894,206), स्पेन (861,112), पेरू (846,088), मेक्सिको (817,503), फ्रांस (732,434)), दक्षिण अफ्रीका (692,471), ब्रिटेन (606,447), ईरान (500,075), चिली (479,595), इराक (402,330), बांग्लादेश (378,266) और इटली (354,950) हैं।

लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा-

corona virus

वर्तमान में मौतों के मामले में 150,488 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

कोरोना के कारण 10,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (83,781), ब्रिटेन (42,915), इटली (36,166), पेरू (33,223), स्पेन (32,929), फ्रांस (32,601), ईरान (28,544), कोलंबिया (27,834), अर्जेटीना (23,868), रूस (22,471), दक्षिण अफ्रीका (17,780), चिली (13,272), इक्वाडोर (12,191), इंडोनेशिया (11,844) और बेल्जियम (10,175) हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राजधानी में लागू किया गया लॉकडाउन

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में इन नियमों के साथ खुलेंगे यूपी के स्कूल

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)