Corona: 24 घंटों में 774 मामले, 2 की मौत.. जानें ताजा अपडेट

0

Corona:  कोरोना संक्रमण को लेकर एक बार फिर से अलर्ट होने की जरूरत है.इसके मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया है कि, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 774 मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हुई है. रिपोर्ट के अनुसार ये मौत तमिलनाडु और गुजरात में हुई है. शुक्रवार को 13 लोगों की मौत हुई थी. इ समें केरल में पांच, कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में दो और उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

देश में कोरोना के 4,187 एक्टिव मामले आए सामने

देश में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,187 हो गई है. देश में जनवरी 2020 से अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजो की कुल संख्या 4,50,17,378 तक पहुंच गई है. जबकि, नई मौतों के बाद देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5,33,387 हो गया है. न्यू वायरस जेएन .1 सब – वैरिएंट ओमिक्रॉन सब – वैरिएंट का वंशज है जिसे बी. ए 2.86 या पिरोला के नाम से भी जाना जा रहा है, जेएन .1 से संक्रमण वाला केरल पहला राज्य है.

भारतीय एसएआरएस-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) के अनुसार, केरल, कर्नाटक में जेएन.1 प्रकार के मामले देखे गए. जबकि, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, तेलंगाना, ओडिशा और हरियाणा भी प्रभावित हुए. डेटा से पता चलता है कि जेएन.1 वैरिएंट, नए मामलों या अस्पताल में भर्ती होने और मौतों में वृद्धि का कारण नहीं बन रहा है. इन राज्यों ने सामूहिक रूप से गुरुवार तक सब-वैरिएंट के 619 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें कर्नाटक 199 मामलों के साथ आगे है. जबकि केरल 148 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.

 Also Read : Health Tips : इन 4 चार टिप्स के इस्तेमाल से आलसी सर्दी को कहें ”बाय”

दिसंबर में हुई थी जेएन.1 की पहचान

INSCOG के आंकड़ों से पता चला है कि, दिसंबर 2023 में 239 और नवंबर 2023 में 24 कोविड-19 मामलों की JNR.1 वैरिएंट की उपस्थिति से पहचान की गई थी. इसके अलावा, देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले 4.4 करोड़ से अधिक लोग हैं. जो राष्ट्रीय रिकवरी दर को 98.81% बताता है, वर्तमान आंकड़ों के अनुसार, देश में 220.67 करोड़ कोविड टीकों की खुराकें दी गई हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More