भारत में कोरोना के 28 कन्फर्म केस, 3 मरीज ठीक हुए
यह वायरस बड़ी तेजी से लगभग पूरे विश्व में अपना पांव पसार रहा
जहां लगभग पूरा विश्व कोरोना वायरस की चपेट में है …वहीं इस वायरस की दस्तक अब भारत मे भी पहुँच चुकी है। चाइना से शुरू होकर आज यह वायरस बड़ी तेजी से लगभग पूरे विश्व में अपना पांव पसार रहा है। वही अब भारत भी इस वायरस से अछूता नहीं रहा…देश के अलग अलग राज्यो में इस वायरस के पॉजीटिव मरीज मिलने से स्वाथ्य विभाग में हड़कंप मच गया है …
हेल्थ मिनिस्टर हर्षवर्धन ने दी पूरी जानकारी
भारत में कोरोना के कुल 28 मामलों की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आज बताया कि सरकार इस वायरस से निपटने के लिए हर तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार पूरी तैयारी कर रही है।
भारत में कोरोना के अब तक कुल 28 मामले सामने आए हैं
हेल्थ मिनिस्टर हर्षवर्धन ने बताया कि कोरोना के 3 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं
बता दें कि इटली के 16 पर्यटक भी भारत में कोरोना से पीड़ित हैं
इटली के पर्यटकों को दिल्ली के ITBP कैंप में अलग रखा गया है
भारत में कोरोना वायरस के कारण अब तक कुल 28 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें केरल के 3 मरीज थे, जो ठीक होकर घर जा चुके हैं। अभी 25 संक्रमित लोगों में इटली के 16 पर्यटक भी शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित पाए गए शख्स के कारण उसके परिवार के आगरा में रहने वाले 6 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। आइए जानते हैं कि हर्षवर्धन ने क्या-क्या बताया।
देश में कोरोना के अभी 25 मरीज
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में अभी कोरोना के कुल 25 कन्फर्म केस हैं। इटली से भारत घूमने आए एक ग्रुप के 16 लोग कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं। इनके संपर्क में आने के कारण इनके साथ चल रहा एक भारतीय चालक भी कोरोना से पीड़ित हो गया है। इसके अलावा दिल्ली में एक शख्स, एक व्यक्ति हैदराबाद में और आगरा के 6 लोग कोरोना से पीड़ित हैं। दिल्ली वाले शख्स के संपर्क में आने से ही आगरा के उसके रिश्तेदार कोरोना से पीड़ित हुए हैं। उन्होंने बताया कि केरल के 3 मरीज पहले ही ठीक होकर घर जा चुके हैं।
यूपी के आगरा में कोरोना के मरीजों के मिलने से पूरा प्रदेश एलर्ट
कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से एलर्ट दिख रहा है …यूपी के आगरा में कोरोना के मरीजों के मिलने से पूरा प्रदेश एलर्ट हो गया है …सरकार ने इस बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को हर संभव मदद के लिए एलर्ट कर दिया है …उसी कड़ी में अम्बेडकरनगर में भी स्वास्थ्य महकमा चौकन्ना नजर आ रहा है। जिला अस्पताल के महिला विंग में कोरोना वार्ड बना दिया गया है। 10 बेडों वाले इस आइसोलेशन वार्ड को पूरी तरह से एलर्ट पर रखा गया है। यह वार्ड अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है …सुरक्षा के सभी संसाधनों से युक्त डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रहेंगे मरीज। सीएमएस ने बताया कि सभी संसाधनों से युक्त कर दिया गया है …सुरक्षा किट भी मंगा ली गयी है …किसी तरह की कोई समस्या नही है …पूरी तैयारी कर ली गयी हैफिलहाल अभी कोई संदिग्ध मरीज नहीं मिला है …