कोचिंग में हुआ विवाद फिल्मी स्टाइल में बाइक रोककर हमला, छात्र की मौत
दोस्त ने पुलिस को फोनकर दी घटना की सूचना
वाराणसी। कोचिंग में हुए विवाद पर छात्रों के दूसरे गुट ने पुलिस की तैयारी कर रहे छात्र की लाठी, डंडे और राड से हमलाकर किया हत्या। फिल्मी स्टाइल में स्कार्पियो से आकर घर जा रहे छात्र को पीटकर किया अधमरा साथी छात्र ने डायल 112 पर फोन कर दी सूचना घायल अवस्था में पुलिस ने छात्र को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में कराया था भर्ती इलाज के दौरान छात्र की मौत।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौबेपुर थाना क्षेत्र के मढ़नी गांव का रहने वाला छात्र सौरभ यादव पुलिस की भर्ती की तैयारी कर रहा था। रिंग रोड से अपने एक दोस्त के साथ शहर की तरफ जैसे ही बाइक से निकला की उसके पिछे स्कॉर्पियो सवार अश्विनी सिंह, अभिषेक सिंह, रौनक सिंह और नितिन सिंह लगा गए पहड़िया के पास बाइक क ओवरटोक करके चारों ने बाइक सवार सौरभ और उसके दोस्त को रोक लिया। चारों ने पूर्व प्लानिंग के अनुसार सौरभ पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इस हमले में सौरभ बुरी तरह से लहुलूहान होकर सड़क के किनारे निर्माणाधीन नाले में गिर गया जिसके बाद बाइक पर बैठे उसके दोस्त ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल सौरभ को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान सौरभ की मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर चारों युवकों के खिलाफ पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज कर लिया है।
Also Read: जादूगर अशोक गहलोत के आगे फैल हुआ मोदी मैजिक
दोस्त अंकुश के फोन कर बुलाया था मृतक सौरभ को
परिजनों के अनुसार छात्र सौरभ को उसके दोस्त अंकुश ने फोनकर रिंग रोड पर बुलाया। जहां से दोनों बाइक पर सवार होकर शहर की तरफ निकले काम खत्म करके सौरभ अपने दोस्त के साथ वापस घर की तरफ लौट रहा था कि तभी पहड़िया के पास स्कॉर्पियो सवार कुछ 6 लोगों ने बाइक को ओवरटेक करके रोक लिया। स्कॉर्पियो सवार हमलावरों के पास पहले से ही लाठी,डंडा और रॉड मौजूद था। हमलावरों ने घेरकर सौरभ के ऊपर हनला कर दिया और उसे बुरी तरह से पीटने लगे लहुलूहान हालत में अधमरा करके नाली में फेंककर हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए। इस बात की सूचना उसके दोस्त अंकुश ने पुलिस को फोन करके दिया जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और गंभीर घायल सौरभ को अस्पताल में पहुंचाया। इलाज के दौरान गंभीर रुप से घायल सौरभ की मौत हो गई।