मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान, कहा पाकिस्तान को सम्मान दे भारत…
नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के नेता अब अपनी ही मुसीबत बनते जा रहे हैं. विरासत टैक्स और रंगभेदी टिप्पणी करने वाले इंडियन ओवरसीज के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बाद इसी क्रम में अब एक और नेता का बयान सामने आया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को लेकर एक बयान दिया है.
पाकिस्तान को सम्म्मान दे भारत…
बता दें कि कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा की भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है और इसके चलते वह हमला करने पर विचार क़र सकता है. अय्यर ने कहा कि भारत को यह नहीं भूलना चहिए कि पाकिस्तान के पास भी परमाणु बम है. मुझे यह समझ नहीं आता है कि देश की मौजूदा सरकार कहती है कि हम पाकिस्तान से बातचीत नहीं करेंगे क्योंकि वहां आतंकवाद है. आतंकवाद को ख़त्म करने के लिए पाकिस्तान से बातचीत करनी होगी.
अहंकार के चलते पाक ले सकता है फैसला…
अय्यर ने कहा कि अगर हमे आतंकवाद को ख़त्म करना है तो हमे पड़ोसी मुल्क के साथ बातचीत करनी होगी. वरना, पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ हमें दुनिया में छोटा दिखा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी पागल इन बम का इस्तेमाल कर सकता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास भी परमाणु बम है. क्या भरोसा कोई पागल इसे लाहौर में गिराने का फैसला कर लें और अगर हम इनकी इज्जत करेंगे तो वह शांत रहेंगे.
पाक भी संप्रभु राष्ट्र है…
अय्यर ने इंटरव्यू में कहा कि हमें यह नहीं सोचना की हमारी समस्याओं का हल कैसे निकलेगा यह काम विशेषज्ञों का है. मेरा कहना इतना है कि आप किसी को बंदूक दिखाकर उसमें सुधार नहीं क़र सकते हैं. पाकिस्तान भी एक संप्रभु राष्ट्र है’ उनकी भी इज्जत है हमे उनकी इज्जत करनी चाहिए.
Akshay Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी….
अमन नहीं जंग का रास्ता खोज रहे मोदी…
अय्यर ने कहा कि राजीव गाँधी ने पाकिस्तान से जंग की आशंका के बीच अमन का रास्ता निकला था लेकिन देश में पिछले 10 साल से मोदी सरकार पाकिस्तान से जंग का रास्ता खोज रही है. आज के दौर में भी पाकिस्तान से अमन की संभवनाएं है. अय्यर ने कहा कि हमने भारत और पाकिस्तान के संबंधों को मजबूती देने के लिए बहुत काम किया है लेकिन पिछले 10 साल से यह सब बंद है. हमें ताकत तब दिखानी चाहिए जब सामने वाले में ताकत न हो. उनकी ताकत रावलपिंडी में पड़ी है.