वाराणसी में निर्माण परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करायें- ब्रजेश पाठक

0

वाराणसी: उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आये और निर्माण परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम के अभियंताओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कज्जाकपुरा में 144.52 करोड़ से 1355.51 मीटर लंबा बनाये जा रहे ओवरब्रिज के अवशेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि अब इसमें कत्तई विलंब नहीं होना चाहिए. निर्माण परियोजनाएं समय से पूर्ण हो जाने से इसका लाभ लोगों को मिलने लगता है.

दिसंबर में पूरा हो जाएगा कज्जाकपुरा आरओबी

बताया गया कि कज्जाकपुरा स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 23ए पर सितंबर 2019 में आरोबी का निर्माण शुरू कराया गया. इस आरओबी के निर्माण कार्य को जून 2022 में पूरा कराने की योजना थी. कज्जाकपुरा से सरैया तक 144 करोड़ की लागत से 1355.51 मीटर लंबा ओवरब्रिज बन रहा है. इसमें 55 पिलर बनाए गए हैं. जीटी रोड की ओर से काम शुरू हुआ है. भवन, सीवर, पेयजल, पाइपलाइन, बिजली के पोलों की वजह से विभागीय समन्वय न होने से बाधा भी आई थी. निर्माण कार्य में आये समस्याओं का समाधान करते हुए कार्य को लगभग पूर्ण कर लिया गया है. अवशेष कार्य को भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा. बताया गया कि अगले महीने दिसम्बर में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.

ALSO READ : ‘वो नफरत और हिंसा बाँटते हैं और हम प्यार’, वायनाड दौरे पर राहुल- प्रियंका…

पड़ाव-रामनगर 4 लेन चौड़ीकरण का स्थलीय निरीक्षण

उपमुख्यमंत्री ने पड़ाव-रामनगर (टेंगरा मोड़) (एनएच सं.-7 का शेष भाग) का 231.59 करोड़ की लागत से होने वाले 4 लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का भी स्थलीय निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बताया गया कि 77 फ़ीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है. यह भी बताया गया कि रेलवे अंडरपास का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है. उन्होंने निर्देशित किया कि रेलवे के अधिकारियों से समन्वय कर तत्काल कार्य शुरू कराया जाए.

ALSO READ : एनएसयूआई की मुहिम ‘हम बदलेंगे’ का पोस्टर विमोचन, छात्रसंघ चुनाव की उठी मांग

जनवरी 24 तक कार्य को पूर्ण कराया जाना था, जिसे अब दिसंबर 24 तक कर पूर्ण कराया जाना है. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने उप मुख्यमंत्री को आवश्यक जानकारी दी. इससे पूर्व उन्होंने मछोदरी स्थित कंपोजिट विद्यालय का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव के अलावा सीडीओ हिमांशु नागपाल, पीडब्ल्यूडी एवं सेतु निगम के लोग भी उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More