छुट्टी पर घर जा रहे सिपाही की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम और महकमे में शोक
समाज की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहने वाले यूपी पुलिस के एक सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई है। बता दें कि बुधवार को बिजनौर से छुट्टी लेकर अपने गांव बागपत जा रहे सिपाही की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। यह हादसा बुधवार की रात को बिजनौर से बागपत जाते समय मुजफ्फरनगर थाना क्षेत्र के खतौली में हुआ। सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई और वहीं सिपाही के परिवार में कोहराम मच गया है।
अवकाश पर घर जा रहे सिपाही की दुर्घटना में मौत
जानकारी के मुताबिक, बातगत जिले के थाना क्षेत्र दोघट के ग्राम व पोस्ट दाहा के निवासी रोहित राणा पुत्र ऋषिपाल सिंह बिजनौर के थाना स्योहारा की चौकी सहसपुर पर तैनात थे।
अज्ञात वाहन ने मारी सिपाही की बाइक में टक्कर
बताया जा रहा है कि 10 दिवसीय आकस्मिक अवकाश पर बुधवार रात रोहित अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे। मुजफ्फरनगर थाना क्षेत्र के खतौली बुढाना रोड पर भसाना शुगर मिल के पास बुधवार रात करीब 11 बजे उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुजफ्फरनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
2011 बैच के सिपाही थे रोहित राणा
बता दें कि रोहित राणा 2011 बैच के सिपाही थे। वह कई साल से बिजनौर जिले में तैनात थे। रोहित की स्योहारा से पहले शहर कोतवाली में भी तैनाती रह चुकी है। बिजनौर के एसपी ने पुलिस की एक टीम मुजफ्फरनगर भेजी है।
यह भी पढ़ें: UP : दो वरिष्ठ IPS अधिकारियों का तबादला; तरुण गाबा नए गृह सचिव, एसके भगत बने आईजी विजिलेंस
यह भी पढ़ें: गृह विभाग ने कई आईपीएस अफसरों का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट…
यह भी पढ़ें: OMG : न अपराधी और न हैं अपराध, पुलिस के भी ‘ठाट’