पुलिस भर्ती 2018 : परीक्षा में ऐसे सवालों की होगी भरमार
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 18 और 19 जून को होने वाली है। सीधी भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए डीजीपी ओपी सिंह ने कड़े निर्देश दिए हैं। यूपी पुलिस में खाली पड़े 41 हजार से ज्यादा पदों को भरने के लिए ये परीक्षा हो रही है। जर्नलिस्ट कैफे आपको बतायेगा कि एग्जाम पैटर्न कैसा होगा और किन-किन विषयों से आपसे प्रश्न पूछे जाएंगे।
होगी निगेटिव मार्किंग
लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
लाखों अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
इस सीधी भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए डीजीपी ओपी सिंह ने कड़े निर्देश दिए हैं। 18000 पीएसी सिपाही और 23520 नागरिक पुलिस सिपाही (महिला व पुरुष) के पद के लिए 23 लाख 67 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह परीक्षा कराने की जिम्मेदारी टीसीएस को दी गई है। 56 जिलों के 860 केंद्रों पर सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होनी है।
उत्तर प्रदेश के 860 केन्द्रों पर 18 और 19 जून को होने वाली पुलिस सिपाही की भर्ती को अच्छे से निपटाने के लिए प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है। सीधी भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए ये फैसला लिया गया है कि हर केंद्र पर अटेंडेंस के लिए बायोमेट्रिक्स की व्यवस्था की जायेगी। इस परीक्षा में पूरे प्रदेश के लगभग 22.50 लाख उम्मीदवार शामिल रहेंगे।
Also Read : डीजीपी के इस फैसले से थानेदारों में होगी भिड़ंत !
सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि परीक्षा के दौरान विशेष सतर्कता एवं सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए, स्थानीय अभिसूचना तंत्र को सक्रिय रखा जाए। जिस स्थान पर परीक्षा सामग्री रखी जाए, वहां सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाए।