विभाग को सिपाही ने किया शर्मसार, रेप पीड़िता से घूस लेते एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार
आजमगढ़ जिले में एक सिपाही को एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही लाख कोशिश कर रही हो प्रदेश से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए, लेकिन पुलिस विभाग के कुछ पुलिसकर्मी इन कोशिशों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं. आजमगढ़ जिले में एक सिपाही (constable) को एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सिपाही (constable) रेप पीड़िता से 20 हजार रुपये घूस ले रहा था. तभी एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
सिपाही ने दुष्कर्म पीड़िता से मांगी थी 20 हजार की घूस
दरअसल, जीयनपुर थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली युवती से दरिंदों से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. दुष्कर्म पीड़िता को इस घटना के बाद मिलने वाले अनुदान के लिए कागजी कार्रवाई की गई थी. अनुदान का पैसा पाने के लिए पीड़िता का परिवार अफसरों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी.
यह भी पढ़ें- एटा फर्जी मुठभेड़ मामला: दारोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई, एडीजी ने दिए आदेश
पीड़ित परिवार ने एसीबी से की थी शिकायत
इस दौरान एसपी कार्यालय में तैनात सिपाही (constable) दिलीप कुमार भारती ने अनुदान दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपये की पीड़ित परिवार की मांग की. जिसकी शिकायत पीड़िता के परिवार ने एंटी करप्शन की टीम से की थी.
सिपाही को एसीबी की टीम ने रंगेहाथों किया गिरफ्तार
शनिवार को एसपी कार्यालय के पास में स्थित कुंवर सिंह उद्यान में सिपाही (constable) दिलीप कुमार परिजनों से पैसे लेने के पहुंचा, जहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने उसे 20 हजार रुपये लेते हुए आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल एसीबी की टीम सिपाही से पूछताछ कर रही है.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)