कांग्रेस की मानसिकता SC, ST और OBC विरोधीः मोदी
PM MODI Speech: 18 वीं लोकसभा के संसद सत्र के आज आठवें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता चुनाव जीतने के बाद लगातार हाथ में संविधान की कॉपी लेकर घूम रहे हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता SC, ST और OBC विरोधी है. वह मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर आज राज्यसभा में बोल रहे थे. इस समय वह विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे थे.
हार की हैट्रिक की खुशी में कांग्रेस…
राज्यसभा में विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस लोकसभा के चुनाव में कैपिटल मार्केट में उछाल नजर आ रहा है. दुनिया में खुशी का माहौल है. इसी बीच हमारे बीच कांग्रेस के नेता लोग भी खुशी हाजिर कर रहे हैं. लेकिन मैं कांग्रेस की खुशी के पीछे का कारण समझ नहीं पाता हूं कि कांग्रेस की यह खुशी हार की हैट्रिक की है या फिर नर्वस 90 की शिकार की.
हारने के लिए दलित को आगे करती है कांग्रेस ?…
पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आपने देखा होगा, स्पीकर का चुनाव हुआ उसमें भी कांग्रेस ने हारने के लिए दलित को आगे किया. कांग्रेस जानती है कि वो हारने वाले हैं इसलिए उन्हें आगे किया. इतना ही नहीं उन्होंने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव का भी जिक्र किया और कहा कि तब भी कांग्रेस ने मीरा कुमारी और सुशील कुमार को आगे किया था क्योंकि वह दलित थे. दलित मरे तो मरे उनका क्या जाता है.
अब द्रौपदी मुर्मू का कर रहें अपमान
मोदी ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता SC,ST और OBC विरोधी है. यही कारण है कि वह पिछली बार राष्ट्रपति कोविंद का अपमान करते रहे हैं और अब द्रौपदी मुर्मू का अपमान कर रहे हैं. उनके लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे है जो कोई नहीं कर सकता.
खुशखबरी ! बारबाडोस पहुंचा चार्टर प्लेन,भारतीय टीम ने भरी उड़ान…
कांग्रेस आरक्षण की रही है घोर विरोधी
इमरजेंसी के बाद जगजीवन राम के प्रधानमंत्री बनने की संभावना थी. इंदिरा गांधी ने कहा था कि जगजीवन राम किसी भी कीमत पर पीएम न बने. एक किताब में लिखा है कि अगर वह बन गए तो वे हटेंगे नहीं. कांग्रेस ने चौधरी चरण सिंह के साथ भी यही व्यवहार किया. पिछड़ों के नेता, कांग्रेस के अध्यक्ष, बिहार के सपूत सीताराम केशरी के साथ भी अपमानित व्यवहार करने का काम इसी कांग्रेस ने किया. कांग्रेस आरक्षण की घोर विरोधी रही है.