हाथों में टार्च और लालटेन लेकर विकास की तलाश में निकली कांग्रेस

0

एक तरफ भारतीय जनता पार्टी का हर छोटा बड़ा मंत्री यहां तक की कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के जन्मदिन के जश्न में डूबा हुआ है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस चार साल बाद भी देश में विकास नजर न आने पर उसकी तलाश में निकल पड़ी है।

भाजपा कार्यालय के कोने कोने में विकास ढूंढ कर प्रदर्शन किया

कांग्रेस ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में टॉर्च और लालटेन लेकर विधानसभा के आस पास क्षेत्र और भाजपा कार्यालय के कोने कोने में विकास ढूंढ कर प्रदर्शन किया।

congress

आपको बता दें कि आज सोमवार 17 सिंतबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है। पीएम मोदी अपना 68वां जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्ननाथ मंदिर में पूजा अर्चना और रिर्टन गिफ्ट के तौर पर करोड़ों परियोजनाओं के शिलान्यास के साथ मनाएंगे। इस दौरान वो बच्चों के साथ भी अपना समय बिताएंगे।

congress

Also Read : Video : सामने आई मायावती के आलीशान राजमहल की तस्वीरें

पीएम मोदी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ शहर में भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, वे करीब 19 घंटे काशी में गुजारेंगे। वे सोमवार शाम 5 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

उनकी अगुवाई के लिए राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे।पीएम के आगमन को लेकर केंद्र के साथ ही यूपी पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। दो दिन तक वाराणसी में जमीन से आसमान तक अभेद सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में 8000 जवानों की तैनाती की जा रही है। इनकी कमान 20 आईपीएस अफसर संभालेंगे। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों की चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी।

आपको बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राज बब्बर ने लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों और मंहगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान राज बब्बर ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि पेट्रोल डीजल के दामों में रोज बढ़ोत्तरी हो रही है। अब तक इससे पहले कभी भी दामों में इतनी बढ़ोत्तरी नहीं हुई। महंगाई से जनता परेशान है, लेकिन भाजपा को जनहित के मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More