सियासी हुई CBI की लड़ाई, सड़कों पर उतरेंगे राहुल गांधी
सीबीआई में शुरू हुई जंग अब पूरी तरह से सियासी हो गई है। मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। कांग्रेस ने इस लड़ाई को लड़ने के लिए सड़क पर उतरने जा रहे हैं और देश के सभी सीबीआई दफ्तरों के घेराव का फैसला किया है। आलोक वर्मा को सीबीआई के डायरेक्टर पद से छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ थोड़ी देर में राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता सीबीआई दफ्तर का घेराव करेंगे।
सीबीआई मुख्यालय के बाहर करेंगे प्रदर्शन
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीबीआई विवाद को कथित राफेल डील घोटाले से जोड़ दिया था। और आज नई दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय के बाहर वह प्रदर्शन करेंगे। वहीं कांग्रेस देशभर में सीबीआई दफ्तरों के बाहर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस के इस प्रदर्शन को तृणमूल कांग्रेस का समर्थन भी प्राप्त है।
Also Read : सीबीआई पर शुरू हुई ‘सुप्रीम’ लड़ाई
बढ़ाई गई है सुरक्षा
कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सख्त इंतजाम किए हैं। पुलिस की कोशिश है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्कोप कॉम्प्लेक्स पर ही रोक दिया जाए। सीबीआई मुख्यालय की तरफ जाने वाली सड़क को सील कर दिया गया है। इसके अलावा एक रास्ते को पूरी तरह से बंद किया गया है। सीबीआई दफ्तर के बाहर वाटर कैनेन भी लाए गए हैं।
सीबीआई विवाद को राफेल से जोड़ा
गुरुवार को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मोदी सरकार को राफेल डील की जांच का डर है, इसलिए आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई के चीफ को हटाने का काम तीन लोगों की कमेटी करती है जिसमें पीएम, नेता प्रतिपक्ष और चीफ जस्टिस शामिल होते हैं। पीएम ने बिना इनके मशवरे के सीबीआई के मुखिया को हटाया। यह जनता का अपमान है, संविधान का अपमान है, चीफ जस्टिस का अपमान है। और इन सबसे बढ़कर यह गैरकानूनी है।