साइकिल कब चलाएंगे घोषणावीर शिवराज ? : कांग्रेस
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में आम जनता काफी परेशान हो रही है। मोदी सरकार के कार्यकाल में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर कांग्रेस ने हमला बोलते हुए कहा है कि देश और मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन शिवराज सिंह अभी तक साइकिल नहीं चलाना शुरू किए हैं।
कांग्रेस सरकार में साइकिल से जाने लगे थे शिवराज
दरअसल, कांग्रेस सरकार के समय में जब पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हुई थी तो शिवराज सिंह चौहान साइकिल से विधानसभा जाने लगते थे। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने एक बयान में कहा कि पट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार उछाल हो रहा है।
Also Read : बिहार : बाढ़ में की थी लापरवाही, 19 अभियंता निलंबित
प्रति लीटर पर करीब 40 रुपए ज्यादा ले रही सरकार
प्रति लीटर पर सरकार करीब 40 रुपए लूट रही है, लेकिन शिवराज सरकार खामोश है। अरुण यादव ने अपने बयान में आगे कहा कि जब कांग्रेस के राज में महंगाई बढ़ी थी तो शिवराज ने अपने सभी अधिकरियों को सलाह दी थी कि सभी लोग साइकिल से चलेंगे और लाखों रुपए की साइकिलें खरीदी गई थीं। लेकिन अब वही शिवराज चुप क्यों हैं?
शिवराज ने की थी साइकिल चलाने की नौटंकी
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा, तब हमारे घोषणावीर मुख्यमंत्री ने साइकिल चलाने की नौटंकी की थी और साइकिल से मंत्रालय गए थे। वे दाम की वृद्धि से जनता पर आई परेशानी से विचलित हो गए थे, लेकिन आज जब पेट्रोल-डीजल की कीमत में 107 प्रतिशत की वृद्धि हुई, तब वे मौन क्यों हैं?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)