महंगाई को लेकर कांग्रेस का BJP पर वार- ‘जन-जन है त्रस्त, हमारे हुक्मरान मस्त!’
कांग्रेस ने महंगाई बढ़ने की आहट से जुड़ी खबरों को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि महंगाई से आम जनता त्रस्त है, लेकिन शासन में बैठे लोग मस्त हैं।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘नई सरकार लाई, बढ़ती महँगाई। खाद्य उत्पादों के कीमतों में उछाल, घरेलू बजट बिगड़ा इस साल ! ख़र्चा बढ़ा, बचत कम, भाजपा ने निकाला जनता का दम।’ उन्होंने दावा किया, ‘जन-जन है त्रस्त, हमारे हुक्मरान मस्त!’
हरियाणा में बेरोजगारी के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से जुड़ी एक खबर को लेकर सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘भाजपा- बेरोज़गारी जमाओ पार्टी देश में बेरोज़गारी 45 सालों में सबसे ज़्यादा! हरियाणा में बेरोज़गारी दर देश के स्तर से भी कहीं अधिक। यही खट्टर सरकार की 4.5 सालों की उपलब्धि है।’
एक सर्वे मेंं कहा गया है कि मई महीने की खुदरा महंगाई दर सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच सकती है। गौरतलब है कि खान-पान की कीमतों में 2018 अक्टूबर से 2019 फरवरी तक आधी थी लेकिन मार्च से इसमें लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
यह भी पढ़ें: राहुल को सबसे पहले जिन्होंने गोद में उठाया था, पूरी हुई उनकी खास मुराद
यह भी पढ़ें: हम क्या से क्या होते जा रहे हैं?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)