कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी ने भाजपा और सहयोगी संगठन से बताया परिवार को खतरा, सुरक्षा की मांग

रीना राय ने कहा- मेरे पति और परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है

0

लोकसभा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के ‘ये हिंदू हैं ही नही‘ के बयान से क्षुब्ध भाजपा और उसके आनुषंगिक संगठनों से जुड़े लोग मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के वाराणसी में लहुरावीर स्थित आवास पर प्रदर्शन करने पहुंच गये. भाजपा और हिंदू संगठन के बैनर के साथ पहुंचे लोगों ने राहुल गांधी का पुतला फूंकने का प्रयास किया. हंगामा हुआ लेकिन इस दौरान पहुंची पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. चर्चा है कि इस दौरान दूर से ही सही अशोभनीय शब्दों का भी प्रयोग किया गया. भाजपा और उनके सहयोगी संगठन के लोगों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर कांग्रेस के जिला और महानगर के पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ता भी उनके घर पहुंच गये थे. यदि समय से पुलिस नही रोकती तो टकराव की स्थिति हो सकती थी. भाजपा और सहयोगी संगठन के लोगों के विरोध को देखते हुए अजय राय की पत्नी रीना राय ने चेतगंज थाने में प्रार्थना पत्र देकर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही प्रशासन से परिवार के सुरक्षा की भी मांग की है.

Also Read: वाराणसी के मीरघाट कांड के आरोपितों पर 25-25 हजार का इनाम, हिस्ट्रीशीट खोलने और गैंगस्टर की तैयारी

इस मामले में कांग्रेस पार्टी की ओर जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मंगलवार को अपराह्न अचानक एक पार्टी विशेष के लगभग दर्जन भर से अधिक भाजपा और भाजपा के आनुषंगिक संगठनों से जुड़े असामाजिक तत्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला लेकर नारेबाजी करते प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लहुराबीर स्थित घर की तरफ बढ़ने लगे. इसकी सूचना मिलते ही महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस के साथ साथ कांग्रेसजनों को दी. शीघ्र ही नगर के कांग्रेसजनो के साथ पुलिस बल ने पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओ एवं उपद्रवियों को चेतगंज चौराहे पर ही रोककर उनके इस मंशे को विफल कर दिया. इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी रीना राय ने चेतगंज थाने में प्रार्थनापत्र दिया है.
रीना राय ने प्रार्थना पत्र में इस बात को लेकर चिंता जाहिर की है. कहाकि उनके पति पांच बार के विधायक, उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री होने के साथ पिछले तीन लोकसभा चुनावों में वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ते आ रहे हैं. हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कड़ी टक्कर दी. साथ ही वह लगातार नरेंद्र मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों का खुलकर विरोध करते हैं. वे संगठनात्मक कार्यों से लगातार बाहर प्रवास भी करते हैं. ऐसे में घर पर बच्चों के साथ मैं अकेले रहती हूं. ऐसे में आज की इस घटना से मुझे और मेरे बच्चों भय व्याप्त हो गया है. उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि आज की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें. ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति रोकी जा सके. उन्होंने जिले के आला अधिकारियों से मांग किया कि उनके घर और परिवार के लिए मजबूत सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाय. महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि जनता ने भाजपा को नकार दिया है. यह उसी की खिजलाहट है. कांग्रेस कार्यकर्ता इस बंदरघुड़की से डरनेवाले नही हैं. इस मौके पर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के शैलेंद्र सिंह, मनीष मोरोलिया, विश्वनाथ कुंवर, ऋषभ पांडेय, प्रिंस राय, रोहित दूबे, चंचल शर्मा, अनुभव राय, अशीष गुप्ता, परेवज खान, समन यादव, धीरज सोनकर, आशीष पटेल आदि रहे.

संसद में क्या कहा था राहुल गांधी ने

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में सत्ताधारी दल पर जमकर निशाना साधा था.
राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वह 24 घंटे हिंसा, नफरत और झूठ बोलते रहते हैं. ये हिंदू हैं ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सच के साथ खड़ा होना चाहिए और सच से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए‘

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More