‘द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म घमासान, एमपी में फिल्म पर रोक

0

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक पर अधारिक द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म रिलीज से पहले ही घमासान मच गया है। कांग्रेस ने फिल्म पर आपत्ति जताते हुए बयानबाजी का सिलसिला शुरु हो गया।  काग्रेस सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। बड़े लीडर की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। भाजपा के झूठ फरेब से कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है।

कमलनाथ सरकार ने लगाई फिल्म पर रोक

मध्य प्रदेश में द एक्सीडेंटल पीएम फिल्म पर रोक लगा दी है। एमपी सीएम कमलनाथ ने 11 जनवरी को रिलीज होने वाली द एक्सीडेंटल पीएम फिल्म पर रोक लगा दी है।

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर बनी मूवी द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर बवाल शुरू हो गया है। गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के तुरंत बाद बीजेपी ने जहां इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से शेयर किया तो कांग्रेस ने इसे बीजेपी का प्रॉपेगैंडा बता डाला। यूथ कांग्रेस ने फिल्म रिलीज से पहले दिखाने की मांग की है और ऐसा नहीं होने पर इसे देश में कहीं भी रिलीज नहीं होने देने की धमकी दी है।

पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह की भूमिका अदा की है

अब इस विवाद में अनुपम खेर ने भी एंट्री मारी है और कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करने वाले राहुल गांधी को अपने कार्यकर्ताओं को डांट लगानी चाहिए। बता दें कि अनुपम खेर ने इस फिल्म में पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह की भूमिका अदा की है। अनुपम खेर ने ट्रेलर के बाद उपजे विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि हम तथ्यों को बदल नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘किताब उस शख्स द्वारा लिखी गई जो उस समय पीएम के काफी करीब थे। या तो इस किताब को इग्नोर किया गया या लोग उस समय इसे भूल गए। ऐसे में अब यह बवाल क्यों?’

अनुपम खेर ने कहा कि

इस मूवी का ट्रेलर सामने आने के बाद कांग्रेस हमलावर है। इन आरोपों के बीच खेर ने एएनआई को एक इंटरव्यू देकर अपनी बात रखी है। अनुपम खेर ने कहा, ‘वे जितन प्रदर्शन करेंगे, फिल्म को उतना ही प्रचार देंगे। हाल ही में राहुल गांधी जी का ट्वीट पढ़ा था, जिसमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर उन्होंने बोला था।’ खेर ने कहा कि राहुल को फिल्म का विरोध कर रहे अपने लोगों को डांटना चाहिए कि वे गलत कर रहे हैं। खेर ने तंज कसते हुए कहा, ‘उनके (कांग्रेस) नेता पर फिल्म बनी है, उन्हें खुश होना चाहिए।

Also Read :  इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या मामले में मुख्य आरोपी प्रशांत गिरफ्तार

इस फिल्म को लेकर नई दिल्ली में कांग्रेस की स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जब सवाल पूछा गया तो वह बिना कोई जवाब दिए आगे बढ़ गए। हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। पुनिया ने कहा, ‘द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर मूवी का ट्रेलर बीजेपी हैंडल से ट्वीट किया गया। यह बीजेपी का गेम है। वे (बीजेपी के नेता) जानते हैं कि पांच साल पूरे होने को हैं और उनके पास जनता को बताने के लिए कुछ भी नहीं है।’

फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होनी है। गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यजीत तांबे पाटील ने फिल्म निर्माताओं को पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने लिखा कि रिलीज के पहले फिल्म उन लोगों को दिखाई जाए। अगर फिल्म के कुछ सीन तथ्यात्मक रूप से गलत पाए गए तो उन्हें फिल्म से हटाना होगा। उन्होंने धमकी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो इस फिल्म को देश में कहीं भी रिलीज नहीं होने दिया जाएगा और कोर्ट में मामला भी दाखिल करेंगे।

द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फ‍िल्‍म में अनुपम खेर ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है। अक्षय खन्ना संजय बारू की भूमिका में नजर आए हैं। पत्रकार संजय बारू 2004 से 2008 के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार थे और उन्हीं की किताब पर यह फिल्म बनी है। फ‍िल्‍म में सोन‍िया गांधी का किरदार विदेशी अभ‍िनेत्री सुजैन बर्नट ने निभाया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More