कांग्रेस प्रदर्शन: बैरिकेड से कूदीं प्रियंका का वीडियो वायरल, हिरासत में राहुल गांधी समेत कई नेता, भाजपा नेता बोले- ये सब बहाना

0

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुवाई में कांग्रेस का मार्च निकल रहा है. शुक्रवार को एआईसीसी मुख्यालय में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता इकठ्ठा हुए. कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन कर रहे हैं.

 

प्रदर्शन के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा बैरिकेड से कूदकर सड़क पर धरना देने बैठ गई थीं. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. प्रियंका के अलावा राहुल गांधी, शशि थरूर, अजय माकन, सचिन पायलट, हरीश रावत, अभिनाश पांडे, सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को न्यू पुलिस लाइंस किंग्सवे कैंप में हिरासत में लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने जिले में धारा 144 लगा दिया है.

प्रेस कांफ्रेंस के जरिये राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा ‘पुलिस ने कांग्रेस सांसदों को घसीटा है. कुछ लोगों को मारा भी है. आप सभी देख रहे हैं कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है. ये लोग महंगाई पर प्रदर्शन नहीं करने दे रहे हैं.’

उधर, हिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा ‘केंद्र सरकार को लगता है कि विपक्ष में जो भी है उसको दबा सकते हैं. उनको लगता है कि हम समझौता कर लेंगे. इनके मंत्री कहते हैं कि महंगाई नहीं है. हम प्रधानमंत्री आवास तक जाकर महंगाई दिखाना चाहते हैं.’

कांग्रेस और राहुल गांधी के विरोध प्रदर्शन पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा ‘राहुल गांधी ने झूठ बोला कि उन्हें वक्त नहीं दिया जाता. सदन में महंगाई पर चर्चा हुई, तो उसमें कांग्रेस के लोगों ने भाग लिया या नहीं? बहुत तीखे और निम्न स्तर के आरोप लगाए या नहीं? महंगाई और बेरोजगारी एक बहाना है. मूल वजह ईडी को डराना, धमकाना और परिवार को बचाना है.’

उन्होंने कहा ‘राहुल गांधी कहते हैं कि वो झूठ नहीं बोलते, तो वे बताएं कि वो बेल पर क्यों हैं. नेशनल हेराल्ड अखबार किसी कारण से नहीं चल पाया. 80 करोड़ रुपये से ऊपर की देनदारी थी. 2010 में एसोसिएटेड जनरल ने इसका पूरा शेयर यंग इंडिया को दे दिया.’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More