उन्नाव रेप कांड: कांग्रेसियों ने घेरा विधानसभा, जमकर हो रहा बवाल
उन्नाव रेप केस की पीड़िता के साथ हुए भीषण हादसे के विरोध में कांग्रेसियों ने यूपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बड़ी संख्या में कांग्रेस विधायक, सांसद समेत कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
बीजेपी कार्यालय का किया घेराव
बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय का घेराव कर रहे हैं। उन्नाव कांड को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन होने की बात कही जा रही है। कांग्रेस ने मांग की है कि आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के बर्खास्तगी की मांग भी कर रहे हैं। बता दें कि कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेटिंग को कूदने का भी प्रयास किया लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस फोर्स ने उन सभी को रोका।
पीड़िता के परिवार को कांग्रेस का समर्थन मिला:
उन्नाव कांड में पीड़िता के परिवार को कांग्रेस का समर्थन मिला है। बताया जा रहा है कि अजय लल्लू भी गांधी प्रतिमा भी धरने पर बैठे हैं। साथ ही तमाम कांग्रेसी नेता भी धरने पर बैठे हैं। चाचा महेश को पैरोल देने की मांग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक रात से ही कांग्रेसी जीपीओ पर धरने पर बैठे हैं।
ये भी पढ़ें: उन्नाव रेप कांड के आरोपियों को मिल रहा बीजेपी का संरक्षण-मायावती
क्या है मामला:
गौरतलब है कि बीते दिन रायबरेली जनपद के गुरुबक्शगंज थाने के अंतर्गत रायबरेली जेल में बंद परिजन से मिलकर लौटते समय उन्नाव रेप पीड़िता की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि पीड़िता समेत उनके अधिवक्ता की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है। जहां डॉक्टरों का कहना है कि पिछले आठ-दस घंटों में घायलों पर कोई सुधार विशेष नहीं हुआ है। दोनों का इलाज वेंटिलेटर में चल रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)