हमने मोदी की भ्रष्टाचार-विरोधी सच्चाई की पोल खोली : राहुल गांधी
लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन अपने आप में ऐतिहासिक रहा। पिछले पांच साल में ये पहला मौका था जब पीएम किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे थे। इस दौरान उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव नतीजों से पांच दिन पहले प्रधानमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, बहुत अच्छा है लेकिन मुझे पता लगा है कि वह खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर रहे हैं। वह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद हैं। वहां पर तो दरवाज़ा ही बंद कर दिया गया है, कुछ पत्रकारों को तो घुसने भी नहीं दिया जा रहा है।
बीजेपी के अनलिमिटेड पैसा, हमारे पास सिर्फ सच्चाई-
राहुल गांधी ने कहा बीजेपी के अनलिमिटेड पैसा, मार्केटिंग मगर हमारे पास बस सच्चाई। मोदी जी का दर्शन हिंसा का है, गांधी जी का दर्शन नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने प्रभावी ढंग से जनता के मुद्दे उठाए। मोदी जी के पास असीमित धनबल, मार्केटिंग, टीवी प्रचार था; हमारे पास सिर्फ “सच्चाई” थी और सच्चाई जीतेगी।
हम जनता के निर्णय का आदर करते हैं-
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जनता 23 मई को निर्णय लेगी और उनका जो भी निर्णय होगा, उस आधार पर ही हम काम करेंगे। हम जनता के निर्णय का आदर करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभाई। हमने मोदी की भ्रष्टाचार-विरोधी सच्चाई की पोल खोली। आज सारे देश में “चौकीदार चोर है” का नारा लग रहा है।
भाजपा के खिलाफ हमने लड़ाई लड़ी-
उन्होंने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमने मोदी और भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी और हमारे संस्थानों की रक्षा की। यही हमारा मूल कर्तव्य है।
यह भी पढ़ें: चुनाव प्रचार का अंतिम दिन आज, सभी पार्टियों ने प्रचार में झोंकी ताकत
यह भी पढ़ें: अंतिम चरण के प्रचार में पीएम मोदी यूपी-बिहार तो राहुल एमपी से भरेंगे चुनावी हुंकार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)