बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में कंगना भारत की पूर्व पीएम स्व. इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. हल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसे देख लोग हैरान रह गए. क्योंकि, कंगना हूबहू इंदिरा गांधी जैसी दिख रही थीं. इस बीच कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस की मांग है कि फिल्म को रिलीज करने पहले उन्हें दिखाया जाए.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंगना रनौत की इस अपकमिंग फिल्म को लेकर कांग्रेस की मांग है कि मेकर्स ऑफिशियल रिलीज से पहले फिल्म ‘इमरजेंसी’ को उन्हें दिखाएं. कांग्रेस का मानना है कि फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की छवि को बर्बाद करने का एक प्रयास है. मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया वाइस प्रेसिडेंट संगीता शर्मा ने कहा कि कंगना रनौत, बीजेपी की एजेंट हैं. इस बीच भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस ने फिल्म पर आपत्ति जताई है, क्योंकि वह घबराए हुए हैं.
बता दें कंगना रनौत इस फिल्म की डायरेक्टर भी हैं और उन्होंने इंदिरा गांधी के लुक क्रिएट करने के दौरान हुई मेहनत को लेकर एक वीडियो शेयर किया था.
View this post on Instagram
इस वीडियो में दिखाया गया है कि फिल्म का सेटअप कैसे तैयार किया गया, कैसे कंगना इंदिरा गांधी के रोल में फिट हुईं. इंदिरा जी की साड़ी से लेकर मेकअप तक हर एक पहलू को ध्यान में रखते हुए बारीकी से काम किया गया है.