लोकसभा चुनाव के लिए अमेठी सीट से नामांकन दाखिल करने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता पर कांग्रेस ने तंज कसा। नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे के अनुसार स्मृति ईरानी 12वीं पास हैं जबकि इससे पहले तक उनके ग्रेजुएट होने की बात कही गई थी।
इस बात पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ धारावाहिक की तर्ज पर ‘क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी’ कहकर चुटकी ली।
ईरानी पर कांग्रेस का वार-
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “एक नया धारावाहिक आने वाले है, ‘क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी’, इसकी ओपनिंग लाइन है, क्वालिफिकेशन के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं। एक डिग्री आती है, एक डिग्री जाती है, बनते एफिडेविट नए हैं।”
स्मृति ईरानी पर कांग्रेस का तंज, 'क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी'@smritiirani @INCIndia @priyankac19 pic.twitter.com/CrSFd2yahM
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) April 12, 2019
आगे कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए कहा, “स्मृति ईरानी जी ने अपने एजुकेशन को लेकर एक चीज कायम की है कि किस तरीके से ग्रेजुएट से 12वीं क्लास के हो जाते हैं, वो मोदी सरकार से ही और मोदी सरकार में ही मुमकिन है।” इस दौरान प्रियंका ने ईरानी के 2004, 2011 और 2014 के हलफनामों की तस्वीर भी साझा की है।
यह भी पढ़ें: अमेठी से स्मृति ईरानी ने भरा परचा, राहुल गांधी को देंगी टक्कर
यह भी पढ़ें: इस एक्टर की PM को सलाह – पप्पू से सीखने की जरूरत है…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)