हिमाचल प्रदेश में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल
लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में चार सीट पर चुनाव होने हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के साथ प्रदेश में छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की भी घोषणा हो चुकी है. इससे पहले हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस से बगावत करने वाले छह बागी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. इसके चलते लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल में अपना कुनबा बड़ा कर लिया है. भाजपा के ऑपरेशन लोटस की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है. हाल ही में राज्यसभा सांसद के चुनावों में कांग्रेस के बागी एमएलए ने क्रॉस वोटिंग की थी.
Also Read : भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष बने पीएम मोदी
सिंघवी के खिलाफ डाला था वोट
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के इन्हीं विधायकों की क्रॉस वोटिंग के कारण कांग्रेस के दिग्गज नेता अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा था. क्रॉस वोटिंग के बाद स्पीकर ने इन विधायकों को अयोग्य ठहरा दिया था. इन 6 निलंबित विधायकों में राजिंदर सिंह राणा, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर, सुधीर शर्मा, दविंदर भुट्टो और इंदर दत्त लखनपाल शामिल हैं. राज्यसभा चुनाव के दौरान इन विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में वोट दिया था. इनके साथ तीन निर्दलीय भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. इनमें होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा हैं. ये तीनों ने विधानसभा से इस्तीफा दे चुके हैं.
इस तरह से हुआ था खेला
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट पर जीत के लिये 35 विधायकों के वोट की जरूरत थी. कांग्रेस के पास 40 विधायक थे इसलिए पार्टी के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की जीत निश्चित मानी जा रही थी. दूसरी ओर बीजेपी के यहां 25 विधायक थे और उसके पास 10 वोट कम थे. फिर भी क्रॉस वोटिंग के कारण भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन चुनाव जीतने में कामयाब हो गये थे. कांग्रेस के 6 विधायक और 3 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में वोट कर दिया. इससे बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार को 34-34 वोट मिले. पर्ची के जरिए फैसले में बीजेपी के हर्ष महाजन की जीत हुई थी.
इन नेताओं की मौजूदगी में थामा भाजपा का कमल
बागी कांग्रेसी विधायकों द्वारा भाजपा की सदस्यता लेते समय पार्टी के ये प्रमुख नेता भी मौजूद थे. इसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के साथ कई अन्य बड़े नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दावा किया है कि देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे और इसके साथ ही हिमाचल में भी भाजपा की सरकार बनेगी.