कर्नाटक चुनाव : सरकार बनाने के लिए सियासी घमासान
कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए जोड़तोड़ की अटकलें लगाई ही जा रही थीं कि इसी बीच सस्पेंस और भी बढ़ गया। दरअसल, जनता दल (सेक्युलर) की बैठक शुरू होने तक दो विधायकों के नहीं पहुंचने से राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट बढ़ गई। हालांकि, बाद में एक विधायक ने सामने आकर बैठक में जाने की बात कही। उधर, दोनों पक्ष अपने साथ बहुमत होने की बात कर रहे हैं।
बता दें कि जेडी (एस) की बैठक बुधवार को बेंगलुरु के एक होटल में होनी थी। बैठक शुरू होते ही खबरें आने लगीं कि पार्टी के दो विधायक राजा वेंकटप्पा नायक और वेंकट राव नाडगौड़ा पहुंचे ही नहीं। वेंकट राव जहां सिंधनुर से चुनाव जीते थे, वहीं वेंकटप्पा ने मानवी की सीट अपने नाम की थी। हालांकि, बाद में वेंकट राव ने बताया कि वह बैठक में हिस्सा लेने बेंगलुरु जा रहे हैं। वहीं, जेडी (एस) की बैठक के बाद एचडी कुमारस्वामी को विधायक दल का नेता चुना गया।
बीजेपी की ताकत बढ़ी
बहुमत के आंकड़े से कुछ पीछे रह गई बीजेपी को 1 निर्दलीय विधायक ने अपना समर्थन दे दिया है। इससे अब पार्टी की 105 सीटें हो गई हैं। उधर, पार्टी सूत्रों के मुताबिक उन्हें 7 लिंगायत विधायकों का समर्थन भी मिल गया है। ऐसा होने से पार्टी को सिर्फ एक और सीट की दरकार रहेगी।
कांग्रेस का दावा, ‘हमारे साथ 6 बीजेपी MLA’
उधर, रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस(Congress) के विधायकों के गायब होने की भी खबर थी, जिसका कांग्रेस के नेताओं ने सिरे से खंडन किया है। पार्टी नेता एमबी पाटिल ने कहा है कि पार्टी एकजुट है और यह सब (गायब होने की खबर) झूठी है। उन्होंने यह दावा भी किया कि कांग्रेस बीजेपी के 6 विधायकों से संपर्क में है। हालांकि, कांग्रेस ऑफिस में हो रही बैठक में 78 में से 66 विधायक ही पहुंचे हैं। 12 विधायकों के कुछ देर में पहुंचने का दावा किया जा रहा है।
Also Read : बीजेपी सांसद का दर्द, लोकसभा में बोलने के लिए नहीं मिलता समय
कांग्रेस के विधायक एनए हैरिस ने भी बीजेपी पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी को लोगों के फैसले की रक्षा करनी है। हैरिस ने कहा, ‘हमें उनके स्तर पर नहीं गिरना। हम संख्या में 118 हैं और हमें किसी की जरूरत नहीं। मुझे किसी ने नहीं बुलाया।’
कुमारस्वामी ने किया था एकजुटता का दावा
इससे ठीक पहले पार्टी की बैठक में शामिल होने से पहले जेडी (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने दावा किया था कि पार्टी एकजुट है। उन्होंने कहा था कि पार्टी कांग्रेस के साथ जाने का फैसला कर चुकी है, इसीलिए बैठक बुलाई गई। इस बारे में कोई और फैसला लेने की संभावना को उन्होंने खारिज कर दिया था।
बीजेपी पर लगाया था खरीद-फरोख्त का आरोप
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी को बहुमत का आंकड़ा (113) छूने के लिए सिर्फ कुछ ही सीटों की दरकार है। कुमारस्वामी ने इससे पहले बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वह 25 करोड़ रुपये में विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। ऐसे में पार्टी के विधायकों के बैठक से गायब रहने से जोड़-तोड़ कर सरकार बनाने की कवायद नए सिरे से शुरू होती दिख रही है।