कांग्रेस ने कुंभ में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, प्रदर्शन, जांच की मांग
राजधानी लखनऊ में विधानसभा के बाहर कांग्रेस (Congress) नेताओं ने प्रदर्शन किया। हाथ में पोस्टर लेकर कांग्रेस नेताओं ने कुंभ में हुए भ्रष्टाचार को लेकर विधानसभा के बाहर चौधरी चरण सिंह प्रतिमा पर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस का आरोप है कि कुंभ के आयोजन में भ्रष्टाचार हुआ है। कुंभ के आयोजन में हुए भ्रष्टाचार की हाईकोर्ट के जज की निगरानी में जांच की मांग की है।
#लखनऊ– #कांग्रेस विधायक अजय कुमार लल्लू समेत कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन, कहा कि कुंभ मेले के नाम पर भाजपा ने किया हजारों करोड़ रुपए का घोटाला, जांच की मांग। @AjayLalluINC @INCUttarPradesh @RajBabbarMP @AfzalNaqvi3 pic.twitter.com/53QZxlrTbg
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) February 13, 2019
Also Read : सपा ने सदन में काटा हंगामा, भड़के डिप्टी सीएम ने कह दी ये बात
कांग्रेस एमएलए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कुंभ मेंले के नाम पर हजारों करोड़ रुपए के घोटाले हुए हैं। कुंभ 12 साल में होता है जबकि भाजपा ने 6 साल में ही कुंभ मना रही है जिसे अर्धकुंभ का नाम दे रही है। साथ ही मेले के नाम पर अपने चहेतों लोगों को लाभ दे रहे हैं।
भाजपा ने धार्मिक आयोजन बता कर लोगों की आस्था औऱ भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। राज्यापाल के भाषण के दौरान बताया था कि कागज की कंपनी के नाम से करोड़ों रुपए के टेंडर कर दिए गए। सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)