छिड़ा संग्राम: धरने में बैठे कांग्रेस नेता, संभल जाने पर अड़े अजय राय…
लखनऊ: संभल में हुए मस्जिद सर्वे के बवाल के बाद अब घमासान मचा हुआ है. प्रदेश के सभी विपक्षी दल के नाता संभल जाने पर अड़ गए हैं. वहीं आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत पार्टी के प्रतिनिधि मंडल को संभल जाना था लेकिन पुलिस ने उन्हें पार्टी कार्यालय में ही रोक लिया है. इसके बाद अजय राय अब सम्बल जाने पर अड़ गए हैं. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल जब कांग्रेस कार्यालय से निकल रहा था उसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इसको लेकर कांग्रेस और नेताओं और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई और जमकर धक्का-मुक्की हुई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए.
पुलिस प्रशासन से नाराज अजय राय…
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पुलिस प्रशासन से नाराज हैं. इसके चलते वह पार्टी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि हमें जबरन संभल जाने से रोका जा रहा है. उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार संभल मुद्दे का सच सामने आने से रोक रही है. इस पूरे मामले में सरकार कुछ छिपाने का प्रयास कर रही है. हम लोगों की पीड़ा को सामने लाने के लिए संभल जाना चाहते हैं.
ALSO READ: यूपी में 75 से 76 हुए जिले, योगी ने घोषित किया यह नया जिला …
हिरासत में पार्टी कार्यकर्ता…
अजय राय ने कहा कि पुलिस और प्रशासन सरकार के इशारे पर काम कर रही है. हमने गांधीवादी तरीके से संभल हिंसा के सच को सामने लाने का प्रयास किया है. इसके बाद भी पुलिस सख्ती बरत रही है. लखनऊ कांग्रेस कार्यालय पर मची हलचल के बीच पुलिस ने कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. इनपर आरोप है कि इन्होंने पुलिस के साथ भिड़ंत की है.
ALSO READ : शिक्षक से नेता बने ” अवध ओझा” सर, जानें कितनी है नेटवर्थ…
प्रशासन ने किया अनुरोध…
पुलिस का कहना है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को पहले ही पत्र जारी किया गया था जिसमें संभल में जारी BNS की धरा 163 की बात कही गई थी. संभल में निषेधाज्ञा लागू है. ऐसे में राजनीतिक प्रतिनिधियों के संभल जाने से स्थिति बिगड़ सकती है. प्रशासन ने कांग्रेस नेता से अनुरोध किया कि वह संभल यात्रा को तत्काल स्थगित कर दें. वहीं अजय राय ने कहा कि प्रशासन ने 30 नवंबर तक के लिए निर्देश दिया था लेकिन आज 2 दिसंबर है और हम सब लोग जाना चाहते हैं लेकिन पुलिस नहीं जाने दे रही है.