सिख विरोधी दंगों के दोषी सज्जन कुमार आज करेंगे आत्मसमर्पण
1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के मामले में उम्रकैद की सजा पाए कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार को 31 दिसंबर तक सरेंडर करना है। इस बात को देखते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से उन्हें किस जेल की किस बैरक में रखा जाना है, इसके इंतजाम कर दिए गए हैं।
मालूम चला है कि सज्जन को तिहाड़ की जेल नंबर-2 में रखा जाएगा। इसी जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को भी रखा गया है। लेकिन बताया जाता है कि उन्हें सिख कैदियों से दूर रखा जाएगा। तिहाड़ जेल सूत्रों ने बताया कि इस बात की पूरी संभावना है कि सोमवार को सज्जन कुमार तिहाड़ जेल में आ जाएंगे। उन्हें उम्रकैद की सजा मिली जाएगा, जिसमें बहुत अधिक खतरनाक कैदियों को नहीं रखा जाता है।
इसके कुछ दिन बाद उन्हें दूसरी बैरक या सेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस बात की भी पूरी संभावना है कि सज्जन कुमार को भी उन 2 कैदियों के साथ रख दिया जाए। जो सिख दंगों से जुड़े हुए हैं। इनमें से एक को फांसी तो दूसरे को उम्रकैद की सजा मिली हुई है। जेल सूत्रों का कहना है कि आमतौर पर सजायाफ्ता कैदियों से जेल के अंदर कुछ ना कुछ काम कराया जाता है। लेकिन शायद सज्जन कुमार के साथ ऐसा ना किया जाए।
Also Read : रोहित शर्मा बन गए ‘पापा’, सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे
इसके दो बड़े कारण बताए जा रहे हैं। पहला- कहीं ऐसा ना हो कि वह जेल के अंदर भी कैदियों को राजनीति का पाठ पढ़ाने लगें। दूसरा- उनकी अधिक उम्र। इन दोनों वजहों से देखते हुए फिलहाल तो इस बात की संभावना बेहद कम है कि सज्जन से कुछ काम कराया जाएगा। हां, समय काटने के लिए सज्जन ने ही जेल प्रशासन से कुछ काम कराने की रिक्वेस्ट की तो उनकी प्रार्थना पर गौर किया जा सकता है। जेल सूत्रों का कहना है कि चूंकि सिख दंगों से जुड़े होने की वजह से उनके खिलाफ सिख समुदाय में गुस्सा है। इसलिए उन्हें जेल के अंदर भी सिख कैदियों से दूर रखा जाएगा।
सूत्र बताते हैं कि सोमवार को अगर सज्जन कुमार सरेंडर करके जेल में आते हैं, तो जेल प्रशासन ने उनके लिए जेल नंबर-2 में वह बैरक चुन ली है, जहां उन्हें रखा जाएगा। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि एक विचार यह भी किया जा रहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें जेल नंबर-2 में ना रखकर किसी और जेल में भी शिफ्ट किया जा सकता है। लेकिन फिलहाल उन्हें अंडरवर्ल्ड डॉन वाली जेल नंबर-2 में ही बंद किए जाने की बात बताई जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)