कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सार्वजनिक मंच पर पीएम मोदी से डिबेट का न्योता किया स्वीकार
कहा, लेकिन पीएम मोदी इसके लिए तैयार नही होंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिबेट का न्योता स्वीकार कर लिया है. कहा है कि मैं किसी भी मंच पर 100 फीसदी प्रधानमंत्री से जनता के मुद्दों पर डिबेट करने को तैयार हूं. साथ में यह भी कहा, लेकिन पीएम मोदी इसके लिए तैयार नहीं होंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव पर सार्वजनिक बहस के लिए दो पूर्व न्यायाधीशों और एक प्रतिष्ठित नागरिक के निमंत्रण का स्वागत करते हुए शनिवार को कहा कि प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए एक साझा मंच से अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करना एक सकारात्मक पहल होगी.
Also Read: वाराणसी : तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी सवार को रौंदा, चालक वाहन छोड़ भागा
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीन चरणों का मतदान हो चुका है. बाकी के बचे चार चरणों के लिए सियासी दल पसीना बहा रहे हैं. उड़नखटोलों पर सवार राजनेता जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौर में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी की राजधानी लखनऊ में कहा कि वह किसी भी मंच पर बहस के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि पर मैं उन्हें जानता हूं, वह 100 फीसदी मुझसे डिबेट नहीं करेंगे.
मैं 100% किसी भी मंच पर प्रधानमंत्री से ‘जनता के मुद्दों’ पर डिबेट करने को तैयार हूं,
पर मैं उन्हें जानता हूं, वो 100% मुझसे डिबेट नहीं करेंगे। pic.twitter.com/lxB8AqlzfN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 10, 2024
लोग दोनों नेताओं के पक्ष जान सकेंगे. लोकतंत्र को मिलेगी मजबूती
दरअसल सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के दो पूर्व जजों ने पीएम मोदी और राहुल गांधी को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव के मुद्दों पर सार्वजनिक बहस करने का न्योता दिया था. इस पत्र पर वरिष्ठ पत्रकार एन राम ने भी अपने हस्ताक्षर किए थे. इस पत्र को राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि वह पीएम मोदी से किसी भी मंच पर डिबेट करने के लिए तैयार हैं. बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मदन बी लोकुर और दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एपी शाह ने पत्र में लिखा है कि इससे लोग दोनों नेताओं के पक्ष जान सकेंगे. साथ ही इससे लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी.
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में राहुल गांधी ने यह भी कहा कि देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर, न्यायमूर्ति अजीत पी. शाह और एन. राम से अपना जवाब साझा किया. उन्होंने इस सप्ताह के शुरुआत में राहुल गांधी और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर प्रमुख चुनावी मुद्दों पर बहस के लिए एक मंच पर आमंत्रित किया था. गांधी ने कहाकि कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है.