कांग्रेस के नेता अहमद पटेल बोले- महाराष्ट्र के इतिहास का काला दिन
30 नवंबर को देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार की परीक्षा
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र के इतिहास में आज एक काला धब्बा था।
सब कुछ सुबह जल्दबाजी में किया गया। कहीं कुछ गड़बड़ है।
इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में वाइबी चव्हाण सेंटर में एनसीपी और शिवसेना की साझा प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि पहले ईवीएम का खेल चल रहा था और अब यह नया खेल है।
इसके बाद से मुझे नहीं लगता कि चुनावों की भी जरूरत है।
कांग्रेस ने इस प्रेस कॉन्फेंस किनारा कर लिया।
इस दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि अजीत पवार का फैसला पार्टी लाइन के खिलाफ है और अनुशासनहीनता है और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के पास सरकार बनाने के लिए संख्या नहीं है।
इससे पहले शनिवार सुबह महाराष्ट्र के सियासत में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।
देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद और अजीत पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है।
देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार की परीक्षा होगी
दूसरी ओर कहा गया है कि 30 नवंबर को देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार की परीक्षा होगी!
फडणवीस के बाद शरद पवार ने किया सरकार बनाने का दावा
महाराष्ट्र में नाटकीय घटनाक्रम के बाद लगातार दूसरी बार शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले देवेन्द्र फडनवीस ने कहा है कि उनके पास बहुमत के लिए संख्या पूरी है और उसी के आधार पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उनको शपथ दिलायी है।
फडनवीस ने शपथ लेने के बाद पत्रकारों से कहा कि उनके पास पूरी संख्या है और उनकी सरकार पांच सालों तक चलेगी।
उन्होंने कहा कि जब राज्यपाल के समक्ष दावा पेश किया गया तो राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाया गया है।
अजित पवार का फैसला अनुशासनहीनता
वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि अजित पवार का फैसला अनुशासनहीनता है, कोई भी राकांपा कार्यकर्ता राकांपा-भाजपा सरकार के समर्थन में नहीं है।
एनसीपी विधायकों ने शरद पवार के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें राज भवन ले जाया गया लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं था कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए ले जाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास सरकार गठन के लिए पर्याप्त संख्या नहीं है, हम शिवसेना के नेतृत्व में सरकार चाहते हैं, हम एकजुट हैं।
उन्होंने कहा कि हम सरकार बनाएंगे, हमारे पास नंबर हैं।
अजित के BJP को समर्थन देने पर शरद पवार ने दिया ये बयान
शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा के साथ हाथ मिलाने का फैसला लेकर अजित पवार पर शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे मुंबई में जल्द ही संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
फड़णवीस की मुख्यमंत्री के तौर पर वापसी के साथ ही राज्य में महीने भर से चल रहा राजनीतिक गतिरोध खत्म हो गया।
राज्य में 12 नवंबर को लगाए राष्ट्रपति शासन को शनिवार तड़के हटा दिया गया।