केंद्र पर सोनिया का वार – हमें देशभक्ति की नई परिभाषा सिखाई जा रही
लोकसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर हल्ला बोल दिया है। ‘जन सरोकार रैली 2019’ सम्मलेन में विपक्षियों ने अपनी एकजुटता दिखाई।
राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में यूपीए चैयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में विपक्षी दलों के नेताओं को बड़ा मंच सजा। कार्यक्रम में मौजूद विपक्ष के नेताओं को सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने संबोधित किया।
‘असहिष्णुता के नाम पर पलट जाती है सरकार’-
इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा, ‘संस्थानों को मारा जा रहा है, हमें राष्ट्रवाद की नई परिभाषा सिखाई जा रही है। जब असहिष्णुता के नाम पर लोगों पर हमला किया जाता है, तो यह सरकार पलट जाती है। हमें फिर से स्थापित करना होगा कि हमारे संविधान में क्या निहित है।’
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली में कांग्रेस की जन सरोकार रैली 2019 को संबोधित करते हुए कहा, ‘जब यूपीए सत्ता में थी, तब सिविल सोसाइटी मनमोहन सरकार के साथ तालमेल बिठा चुकी थी। कानून और योजनाएँ आईं, जिससे कई आम लोगों को अपने सपनों को साकार करने में मदद मिली।’
सोनिया ने कहा, ‘मुझे कोई संदेह नहीं है कि कांग्रेस द्वारा किए गए वादों को अब पूरी तरह से महसूस किया जाएगा यदि पार्टी को वोट दिया जाए।’
यह भी पढ़ें: विपक्ष को बड़ा झटका, PM मोदी को EC से क्लीन चिट
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति की कामयाबी पर बोले जेटली – पिछली सरकार ने नहीं दिखाई थी इच्छाशक्ति
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)