कांग्रेस कर रही बीजेपी-आरएसएस की मदद : सीपीआई (एम)
सीपीआई (एम) ने रविवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि केरल में वह वामपंथी दल के खिलाफ बीजेपी-आरएसएस की मदद करने वाला अभियान चला रही है। बीजेपी पर अपनी पार्टी के खिलाफ नफरत भरा अभियान चलाने का आरोप लगाते हुए सीपीआई (एम) पोलित ब्यूरो की सदस्य बृंदा करात ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से केरल पर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करने को कहा।
राहुल गांधी का निशाना
इससे पहले राहुल गांधी ने केरल में सत्तारूढ़ वामपंथी लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की अगुवाई कर रही सीपीआई (एम) से बीजेपी और देश में फासीवादी ताकतों के खिलाफ अपनी लड़ाई में रुख स्पष्ट करने को कहा था। पिछले हफ्ते तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने कहा कि केरल में सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर लड़ने को लेकर अपना रुख साफ करे।
Also Read : दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए तैयार हो रहे सुखोई लड़ाकू
बृंदा करात का राहुल को जवाब
राहुल को जवाब देते हुए बृंदा ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस नफरत भरा अभियान चला रहे हैं और राज्य में लेफ्ट के कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि इस सब में कांग्रेस कहां है। इसके जवाब उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने सीपीआई (एम) विरोधी अभियान के जरिए बीजेपी की मदद कर रही है। उन्होंने राहुल को अपनी पार्टी के नेताओं को बीजेपी में शामिल होने से रोकने पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह भी दे डाली। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी पार्टी के नेताओं को बीजेपी में शामिल होने से रोकने पर ध्यान लगाएं, जैसा कि कई राज्यों में हुआ है।
साभार- नवभारत टाइम्स