कांग्रेस पापी पार्टी… नीले कपड़े पहन संसद पहुंचे राहुल- प्रियंका
नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी आज संसद में नए अवतार में नजर आएं. सदन में कल से आंबेडकर विवाद चल रहा है, इसी के चलते आज राहुल और प्रियंका गांधी नीले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे. शाह के बयान के बाद राहुल- प्रियंका समेत कई सांसद गृहमंत्री पर हमलावर हैं.
नेरेटिव खड़ा करने की कोशिश…
राजयसभा में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा आंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद से कांग्रेस के सभी नेताओं समेत सभी दल ने नेता भाजपा पर हमलावर हैं. कांग्रेस इस मुद्दे पर नेरेटिव खड़ा करने की कोशिश कर रही है. वहीं आज राहुल- प्रियंका नीले कपड़े पहने सदन में पहुंचे.
बहुजन आंदोलन का प्रतीक नील रंग…
बता दें कि नीला रंग बहुजन आंदोलन का प्रतीक माना गया है. बहुजन आंदोलन के नेता हमेशा नीले रंग का प्रयोग करते हैं.कहा जा रहा है कि ऐसे में राहुल और प्रियंका भी नीले रंग के कपड़े पहनकर बहुजन को बड़ा संदेश देना चाहते हैं. इतना ही नहीं संसद भवन परिसर में विपक्ष द्वारा दिए जा रहे प्रदर्शन में दोनों नेताओं ने जय- भीम के नारे भी लगवाए.
यूपी के शाहजहांपुर में बड़ा हादसा, ट्रक – कार की टक्कर में पांच की मौत…
आंबेडकर का नाम फैशन की तरहः शाह
17 दिसंबर को सदन में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा कि आजकल लोग आंबेडकर का नाम फैशन की तरह ले रहे हैं. हर बात पर आंबेडकर- आंबेडकर, आंबेडकर, अगर इतना नाम भगवन का लेते तो स्वर्ग मिल जाता. गृहमंत्री के इसी बयान को लेकर विपक्ष के सभी सांसद हमलावर है और प्रदर्शन कर रहे हैं.
खो-खो विश्वकप 2025 के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता सलमान खान…
कांग्रेस सबसे बड़ी पापीः गिरिराज सिंह
दूसरी ओर भाजपा के कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आंबेडकर का अपमान करने में कांग्रेस सबसे बड़ी पापी पार्टी है. पूरे परिवार ने भारत रत्न ले लिया और बाबा साहब को नहीं दिया. कांग्रेस पार्टी को अपने पापों का प्राश्चित करने के लिए उपवास और मौन व्रत करना चाहिए.