पीएम को ‘नीच आदमी’ कहने वाले मणिशंकर अय्यर कांग्रेस से निलंबित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले मणिशंकर अय्यर को कांग्रेस ने निलंबित कर दिया है। इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर अय्यर के बयान से असहमति जताई थी और कहा था कि उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। बाद में अय्यर ने अपने बयान के लिए सशर्त माफी भी मांग ली थी।
क्या मोदी जी कभी यह साहस दिखाएंगे?
दरअसल अय्यर ने पीएम मोदी को ‘नीच’ कहा था जिस पर प्रधानमंत्री ने गुजरात की एक चुनावी रैली में पलटवार करते हुए इसे गुजरात का अपमान करार दिया था। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर अय्यर के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी। सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि कांग्रेस ने अय्यर को कारण बताओ नोटिस जारी कर प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। उन्होंने पीएम को चुनौती देते हुए लिखा कि क्या मोदी जी कभी यह साहस दिखाएंगे?
पीएम ने बताया गुजरात का अपमान
मणिशंकर के बयान के कुछ देर बाद ही सूरत में रैली के दौरान पीएम ने मणिशंकर अय्यर के बयान पर जोरदार पलटवार करते हुए इसे गुजरात का अपमान करार दिया। पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस नेता ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं जो लोकतंत्र में अस्वीकार्य है। बेहतरीन संस्थानों में पढ़े एक कांग्रेस नेता जो कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं, वह मोदी को ‘नीच’ कह रहे हैं। यह अपमानजनक है। यह मुगल मानसिकता के अलावा और कुछ नहीं है।’
क्या है पूरा विवाद?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित इंटरनैशनल बाबा साहेब आंबेडकर सेंटर का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस पार्टी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर इशारों में जमकर निशाना साधा और कहा था कांग्रेस ने एक परिवार को बढ़ाने के लिए बाबा साहेब के योगदान को दबाया। पीएम के इस बयान से नाराज कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने मोदी को ‘नीच’ और ‘असभ्य’ तक कह डाला।
‘मैं भले ही नीची जाति का हूं लेकिन काम ऊंचे किए हैं
अय्यर ने कहा, ‘मुझको लगता है कि यह बहुत नीच किस्म का आदमी है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?’ मोदी ने कहा, ‘मैं भले ही नीची जाति का हूं लेकिन काम ऊंचे किए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ऊंच-नीच हमारे संस्कार में नहीं रहा, यह आपको ही मुबारक।’ इसके अलावा मणिशंकर अय्यर को आड़े हाथों लेते हुए पीएम ने यह भी कहा कि वह इसका जवाब नहीं देंगे। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी का कोई कार्यकर्ता किसी भी फोरम पर इसका जवाब नहीं देगा। हम ऐसी बातों का जवाब नहीं देते।’
अय्यर ने जताया था अफसोस
बयान पर विवाद बढ़ता देख मणिशंकर अय्यर ने सशर्त माफी मांग ली थी। उन्होंने कहा कि पीएम ने उनके शब्द का गलत अर्थ लगाया। इसके साथ ही अय्यर ने इस पूरे विवाद के लिए अपनी कमजोर हिंदी को जिम्मेदार बताया है। अय्यर ने कहा है कि उनके कहने का वह अर्थ नहीं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बता रहे हैं। मणिशंकर ने कहा, ‘मैं हिंदीभाषी नहीं हूं। मैंने इंग्लिश शब्द ‘LOW’ का मन में तर्जुमा किया ‘नीच’। मेरे कहने का मतलब नीची जाति में पैदा होने से (Low born) से नहीं था। यदि नीच शब्द का यह अर्थ भी हो सकता है तो मैं माफी मांगता हूं। यदि कांग्रेस को गुजरात में इससे नुकसान हो तो मुझे अफसोस होगा।’ मणिशंकर ने यह भी बताया कि हिंदी की कम जानकारी की वजह से उन्होंने एक बार पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के लिए नालायाक शब्द का इस्तेमाल कर दिया था।
(साभार- एनबीटी)