राजभर : कांग्रेस ने हार से सीख ली और मेहनत की..असर सामने है
पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव रुझान पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी हार से सीख लेते हुए मेहनत की उस मेहनत का नतीजा देखने को मिल रहा है।
कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का मुंह देखने को मिला था। उसी हार से सीख लेते हुए कांग्रेस ने कड़ी मेहनत की और अपने संगठन को मजबूत बनाया। वो मेहनत रंग लाती नजर आ रही है। मेहनत का नतीजा देखने को मिल रहा है।
मध्यप्रदेश में लगातार 15 साल भाजपा की सरकार थी
राजभर ने कहा कि मध्यप्रदेश में लगातार 15 साल भाजपा की सरकार थी। इतने लंबे समय तक किसी सरकार का बना रहने से विरोध तो होता ही है। इतना ही नहीं राजभर ने कहा कि हम भाजपा के साथ है और साथ ही काम कर रहे हैं।
आपको बता दें कि एमपी विधानसभा चुनाव के रुझानों में भले ही कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर जारी हो लेकिन राज्य में कांग्रेस के सीएम पद के दावेदारों में शामिल कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों में पोस्टर वार तेज हो गया है।
Also Read : #RajasthanElections2018 : रुझानों में तो अबकी बार कांग्रेस सरकार!
सोमवार को कांग्रेस दफ्तर के बाहर कमलनाथ के मुख्यमंत्री बताने वाले पोस्टर लगने के बाद अब मंगलवार को सिंधिया समर्थकों ने उनके कई पोस्टर लगाए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों के एक पोस्टर में उनकी तस्वीर को सबसे बड़ी दिखाई गई है जबकि कमलनाथ के फोटो बहुत छोटा सा दिखाया गया है।
यही नहीं कांग्रेस कार्यालय के बाहर ज्योतिरादित्य सिंधिया का आदमकद पोस्टर भी लगाया गया है। उधर, कमलनाथ के समर्थक चुनाव परिणाम आने से पहले ही पोस्टर लगाकर उन्हें जीत की बधाई भी दे रहे हैं और खुशियां मना रहे हैं। मजेदार बात यह है कि दोनों ही नेता इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)