‘अटल कलश यात्रा’ पर कांग्रेस ने बोला भाजपा पर बड़ा हमला

0

अटल जी की कलश यात्रा पर कांग्रेस ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस से राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि जीते जी तो अटल जी की कदर न करने वाली भारतीय जनता पार्टी मरने के बाद भी उनकी दुर्गति कर रही है। भाजपा ने पार्टी के पितामह को ही किनारे कर दिया गया था।

2014 चुनाव इस बात का गवाह रहा है कि…

2014 चुनाव इस बात का गवाह रहा है कि प्रचार के किसी भी पोस्टर या होर्डिंग में अटल जी का नामोनिशां तक नहीं था। प्रचार में लगाए गए सभी पोस्टरों और होर्डिंगों में सिर्फ अमित शाह और पीएम मोदी ही छाए थे।

इतना ही नहीं पार्टी के सबसे बुजुर्ग नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने अपना पूरा जीवन ही पार्टी के नाम कर दिया, उनकी आज पार्टी में क्या हालत है, ये किसी से भी छिपा नहीं है। अब लोकसभा चुनाव 2019 करीब है, इसलिए भाजपा अटल जी की अस्थियों को भी एक मुद्दा बनाकर राजनीति कर रही है।

कलश यात्रा के लिए बीजेपी ने जिले में सारे इंतजाम भी कर लिए…

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश लखनऊ पहुंच चुके हैं और कल बाराबंकी जिले से होते हुए उनकी कलश यात्रा बलरामपुर और अयोध्या की तरफ जाएगी। अटल जी की कलश यात्रा के लिए बीजेपी ने जिले में सारे इंतजाम भी कर लिए हैं। एक तरफ तो बीजेपी अटल जी की अस्थियों को पूरे हिंदुस्तान की तमाम नदियों में पहुंचाना चाहती है, वहीं दूसरी तरफ उसके विरोधी इसे राजनीतिक स्टंट करार दे रहे हैं।

Also Read :  योगी ने अस्थि कलश मंत्रियों को सौंपे, अटल जी के नाम से बनेंगे कॉलेज

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि अटल बिहारी वायपेयी देश के बहुत सम्मानित राजनेता रहे। अटल जी कभी दलगत राजनीति में विश्वास नहीं रखते थे, जिसके चलते लोगों ने हमेशा उनको पसंद किया। अटल जी की मृत्यु के बाद परिवार के लोग उनकी अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित भी कर आए, लेकिन अब बीजेपी के लोग जिस तरह उनके अस्थि कलशों को लेकर पूरे हिंदुस्तान में जा रहे हैं, वह केवल और केवल राजनीतिक लाभ उठाने के लिए कर रहे हैं।

पुनिया ने कहा कि अटल जी जब जिंदा थे तब जगह-जगह उनकी घोर उपेक्षा हुई। चुनाव के दौरान बीजेपी की किसी पोस्टर और होर्डिंग में अटल जी की फोटो और नाम नहीं था। केवल नरेंद्र मोदी और अमित शाह ही बीजेपी के हर पोस्टर-होर्डिंग में छाए हुए थे। इसके अलावा अटल जी के करीबी रहे आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का आज पार्टी में क्या हाल है, ये भी सभी जानते हैं।

इसलिए बीजेपी को अटल जी के नाम पर ज्यादा राजनीति नहीं करनी चाहिए। पुनिया ने कहा कि बीजेपी ने सरकार बनाने से पहले 2014 में जनता से जो वादे किए थे, उसका उन्हें हिसाब देना चाहिए। इसके अलावा बीजेपी को अच्छे दिन के जुमले पर भी जवाब देना चाहिए। पुनिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है और 2019 में जनता इनको पूरी तरह से नकारने का मन बना चुकी है।

भाजपा को हराने के लिए गठबंधन से भी गुरेज नहीं

वहीं सपा-बसपा के साथ गठबंधन में कांग्रेस के शामिल होने के सवाल पर पुनिया ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले ही आह्वान किया है कि सभी विपक्षी दल मिलकर बीजेपी-आरएसएस के प्रत्याशियों को हराएंगे। राहुल गांधी कह चुके हैं कि हम हर जगह गठबंधन का प्रयास करेंगे और जहां-जहां संभव होगा हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन को लेकर हमारी पार्टी आलाकमान के नेता रणनीति बना रहे हैं और समय आने पर उसका ऐलान भी किया जाएगा। हम लोग मिलकर बीजेपी की सरकार को हटाएंगे और देशहित में जनता की सरकार बनाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More