देवरिया में महिला कांग्रेस नेता से ‘हाथापाई’, पार्टी ने दो नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता
उत्तर प्रदेश के देवरिया में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से एक महिला कार्यकर्ता के साथ हाथापाई किए जाने की घटना के अगले दिन रविवार को कांग्रेस ने अनुशासनहीनता के लिए राज्य के दो नेताओं दीनदयाल यादव और अजय कुमार सैंथवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया। प्रदेश इकाई अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम को गठित किया है और तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट दााखिल करने के लिए कहा है। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि घटना को पार्टी की छवि को खराब करने के लिए अंजाम दिया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्तियों के एक समूह ने कांग्रेस कार्यकर्ता होने का दावा किया और एक व्यक्ति की उम्मीदवारी पर सवाल उठाने पर एक महिला कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार किया।
#crimeagainstwomen के ख़िलाफ़ खड़ी @INCIndia का ये चरित्र देखिए , देवरिया में ग़लत टिकट दिए जाने पर महिला ने विरोध क्या किया, महिला को पीटा गया, ये उस पार्टी का हाल है जहां महिलाओं के हाथ में पार्टी की बांगडोर दिए जाने के नारे लगते है। @AcharyaPramodk @aradhanam7000 @AmitaParul pic.twitter.com/cCIxSGsuzn
— Umesh Pathak (@umeshpathaklive) October 10, 2020
सूत्रों के अनुसार, महिला की पहचान तारा यादव के रूप में हुई है और वह कांग्रेस उम्मीदवार मुकुंद भास्कर मणि त्रिपाठी को देवरिया से टिकट दिए जाने का विरोध कर रही थी।
महिला ने कहा कि उसने पार्टी के सचिव सचिन नाइक को कहा कि उन्होंने गलत आदमी को टिकट दे दिया है, जिससे पार्टी की छवि खराब होगी। इसके बाद उन्हें पीटा गया।
वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा है कि वह इस मामले का संज्ञान लेंगी।
यह भी पढ़ें: भाजपा ने पांच राज्यों की 16 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में उतारे उम्मीदवार
यह भी पढ़ें: फिर आमने-सामने आए ये दोनों वकील, संयोग कहे या नियति…