कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा – राम मंदिर को लेकर राजनीति करती है BJP
2019 के चुनावी मैदान में गुम हुए राम मंदिर मुद्दे को कांग्रेस ने एक बार फिर हवा दी है। लखनऊ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण मार्ग प्रशस्त करेंगे।
प्रमोद कृष्णम ने कहा कि इसके लिए सभी पक्षकारों और धर्मगुरुओं से वार्ता करेंगे। उन्होंने बताया कि वह तमाम मुस्लिम धर्मगुरुओं और उलेमाओं से मिल चुके हैं पर ये लोग भी राम मंदिर निर्माण के विरोध में नहीं है।
आगे कहा कि चुनाव के बाद वह सभी पक्षकारों, मुस्लिम धर्मगुरुओं और संतों के साथ बैठकर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कराएंगे। राम मंदिर विश्व के करोड़ों राम भक्तों की आस्था का सवाल है।
BJP पर साधा निशाना-
लखनऊ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राम मंदिर को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंदिर निर्माण के लिए पांच सालों में पांच मिनट का समय नहीं निकाल पाए जबकि उनकी पूर्ण बहुमत की सरकार है। भाजपा मंदिर निर्माण को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है।
यह भी पढ़ें: सपा कैंडिडेट को कोई सीरियसली नहीं ले रहा : प्रमोद कृष्णम
यह भी पढ़ें: पैदल चलकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)