पीएम मोदी ‘असत्यमेव जयते’ के प्रतीक, कांग्रेस बोली- सरेआम ध्रुवीकरण करने में लगे प्रधानमंत्री

0

लोकसभा चुनाव की रैलियों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर हमला बोल रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने पलटवार किया है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी बताएं कि घोषणापत्र के किस पन्ने पर ‘धन पुनर्वितरण’ का उल्लेख किया गया है. जयराम रमेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ (घोषणापत्र) में विरासत कर का भी कोई उल्लेख नहीं है और यह विषय उसके एजेंडे में ही नहीं है.

कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने 2021 की जनगणना नहीं करवाई क्योंकि वह आरक्षण खत्म करना चाहती है. जयराम रमेश ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री ‘असत्यमेव जयते’ के प्रतीक हैं और इसी में विश्वास करते हैं.

हार की आशंका से भाजपा परेशान

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस लोगों का धन छीनकर उन लोगों में वितरित करना चाहती है जिनके ज्यादा बच्चे हैं और जो घुसपैठिये हैं. जिसको लेकर कांग्रेस ने सफाई पेश की. वहीं जयराम रमेश ने कहा कि “कुछ राज्यों में भाजपा का सफाया होने रहा है, कुछ राज्यों में उनकी सीटों में भारी कमी होने जा रही है. इसलिए भाजपा परेशान है, प्रधानमंत्री बौखलाए हुए हैं.”

उन्होंने दावा किया, “प्रधानमंत्री ने पहले चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की और अब वो ऐसी बातें कर रहे हैं जो कांग्रेस के “न्याय पत्र” में है ही नहीं. हमारा एक सकारात्मक एजेंडा है. हम जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.”

यह भी पढ़ें- ‘रॉकेट, गोला-बारूद और बख्तरबंद वाहन’, इस देश की मदद के लिए अमेरिका ने शुरू की युद्ध सामग्री की सप्लाई

कांग्रेस नेता ने कहा कि “प्रधानमंत्री ने कुछ दिनों से 400 पार का नारा छेड़ दिया और मोदी की गारंटी की बात छेड़ रखी है. प्रधानमंत्री सरेआम ध्रुवीकरण कर रहे हैं और झूठ फैला रहे हैं. कांग्रेस और हमारे न्याय पत्र के साथ ही नेताओं को बदनाम करने में लगे हैं पीएम मोदी.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More