उदयपुर हत्याकांड: कांग्रेस का आरोप, भाजपा का सक्रिय सदस्य था हत्यारोपी रियाज, नेताओं से भी संबंध
बीते मंगलवार यानि 28 जून को राजस्थान में उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में दर्जी कन्हैयालाल की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी. हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, इस मामले पर अब कांग्रेस ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में हुई प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि कन्हैयालाल के हत्यारोपी रियाज अत्तारी के संबंध भाजपा नेता गुलाबचंद्र कटारिया समेत इरशाद चैनवाला और मोहम्मद ताहिर से थे. रियाज, भाजपा का सक्रिय सदस्य था और भाजपा की राजस्थान अल्पसंख्यक इकाई की बैठकों में शामिल होता था. जिसकी तस्वीरें भी अब दुनियाभर के सामने हैं.’
LIVE: Congress Party Briefing by Shri @Pawankhera at AICC HQ.#BJPFakeNewsFactory https://t.co/SYDQW5UcNV
— Congress (@INCIndia) July 2, 2022
पवन खेड़ा ने कहा ‘राजस्थान भाजपा के कद्दावर नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया के कार्यक्रमों में आरोपी रियाज अक्सर भाग लेता था. फेसबुक पर भाजपा नेता इरशाद चैनवाला के 30 नवंबर, 2018 और मोहम्मद ताहिर के 3 फरवरी, 2019, 27 अक्टूबर 2019, 10 अगस्त 2021, 28 नवंबर 2019 और अन्य पोस्टों के जरिए यह स्पष्ट है कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या का आरोपी रियाज अत्तारी ना सिर्फ भाजपा नेताओं का करीबी था, बल्कि सक्रिय सदस्य भी था.
देखिए कैसे फ़ेस्बुक पर भाजपा नेता मोहम्मद ताहिर सरेआम आतंकी रियाज़ अटारी को भाजपा का कार्यकर्ता बता रहे हैं। pic.twitter.com/QjblPfWJIm
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) July 2, 2022
उधर, भाजपा नेता गुलाब चंद्र कटारिया ने सफाई देते हुए कहा ‘बीजेपी के अल्पसंख्यक विंग के कार्यक्रमों में शामिल होना कोई अपराध नहीं है. यह मेरे नियंत्रण में नहीं है कि इस तरह के आयोजनों में कौन मेरे साथ फोटो खिंचवाता है. फिर भी अगर कोई सोचता है कि मैंने अपराध किया है तो वे मेरे खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करवा सकते हैं. फोटो क्लिक कराना अपराध है तो कानून के अनुसार कार्रवाई करवा सकते हैं.’
— Gulab Chand Kataria (@Gulab_kataria) July 2, 2022
पवन खेड़ा ने कहा ‘हमें जवाब चाहिए. यह दिखाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि रियाज भाजपा का सदस्य था. जो उसके बारे में जानते थे, उन्होंने एंट्री कैसे दे दी?’ लिट्टे पर कांग्रेस की घुसपैठ के संबंध में खेड़ा ने कहा ‘अतीत में जानने से पहले भाजपा, पीएम और गृह मंत्री से पूछें कि इन हत्यारों का बीजेपी से क्या संबंध था?’