इराकी प्रधानमंत्री को मोसुल की मुक्ति पर ट्रंप ने दी बधाई

telephone

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेलीफोन(telephone) पर इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी को इस्लामिक स्टेट(आईएस) से मोसुल की मुक्ति की बधाई दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस ने इराक में इस जीत को आईएस के खिलाफ मील का पत्थर करार दिया है।

व्हाइट हाउस ने कहा कि अपनी फोन काल के दौरान ट्रंप ने आईएस को पूरी तरह से हराने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और इस पर जोर दिया कि आतंकी संगठन के खिलाफ मिली सफलताओं को और मजबूत बनाया जाए।

Also read : SC की संविधान पीठ आधार अधिनियम पर करेगी सुनवाई

अबादी ने सोमवार को औपचारिक रूप से ऐलान किया कि मोसुल को नौ महीने के संघर्ष के बाद आईएस से आजाद करा लिया गया है।

इराक की राजधानी बगदाद के 400 किमी उत्तर में स्थित मोसुल जून 2014 के बाद से आईएस के नियंत्रण में था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)